अजब गजब

नार्वे में रहने वाले भाई की सलाह पर भूपेंद्र ने ड्रैगन फ्रुट की खेती शुरु की, महज आधा एकड़ में ही होने लगी बंपर कमाई – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

ड्रैगन फ्रुट की खेती पर प्रति एकड़ खर्च 10 से 15 लाख रुपए तक की आय प्राप्त की जा सकती है.
43 वर्षीय भूपेन्द्र ने एग्रीकल्चर में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.

भोपाल. Dragon Fruit Farming Success Story: बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के ग्राम सीताखो के युवा किसान भूपेन्द्र शरणागत ड्रेगन फ्रूट की खेती कर अन्य किसानों के लिए मिसाल बन गए हैं. 2021 से ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे भूपेन्द्र ने ना केवल अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार किया है, बल्कि उन्होंने अन्य किसानों को भी प्रेरित किया है.

43 वर्षीय भूपेन्द्र ने एग्रीकल्चर में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. उनका परिवार पारंपरिक रूप से धान, गेहूं और चना की खेती करता रहा है. धीरे-धीरे उन्हें यह महसूस हुआ कि इन फसलों से उन्हें पर्याप्त लाभ नहीं हो रहा है. परिवार की सीमित आय और खेती की बढ़ती लागत को देखते हुए उन्होंने कुछ नया करने का विचार किया. उनके एक भाई नार्वे में रहते हैं, जिनकी सलाह पर उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू करने का निर्णय लिया.
शुरुआत आधा एकड़ जमीन पर ड्रैगन फ्रुट के पौधे लगाकर की
भूपेन्द्र ने गोंदिया जिले के रायपुर स्थित किसान बालचन्द्र ठाकुर के फार्म जाकर ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में जानकारी हासिल की. शुरुआत में उन्होंने 50 डिस्मिल या आधा एकड़ खेत में इस खेती का प्रारंभ किया. भूपेन्द्र ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती पर उन्होंने अब तक 10 लाख रुपये की लागत लगाई है. इस वर्ष उन्हें 50 डिसमिल के खेत में 3 क्विंटल ड्रैगन फ्रूट की पैदावार मिली है, जो 200 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आसानी से घर बैठे बिक जाती है. गौरतलब है कि ड्रैगन फ्रूट मूलतः अमेरिका का फल है और कैक्टस प्रजाति का पौधा है. एक बार पौधा लगाने पर वह 25 सालों तक फल देता है.
खेत में सिर्फ जैविक खाद का उपयोग
भूपेन्द्र बताते हैं कि उनका इरादा ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ाकर 2 एकड़ तक करने का है. इसमें एक हजार पौधे लगाए जाएंगे, जिससे प्रति एकड़ 7 टन ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन मिलेगा. वे खेत में जैविक खाद का ही उपयोग कर रहे हैं.

ड्रैगन फ्रूट के फायदे
1. स्वास्थ्य लाभ: ड्रैगन फल बहुत सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है. यह एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन्स, और मिनरल्स का उत्कृष्ट स्त्रोत है.
2. विभिन्न रंगों और स्वादों का आनंद: ड्रैगन फ्रूट के विभिन्न प्रकार होते हैं और इनमें विभिन्न रंग और स्वाद होते हैं, जो इसे अधिक आकर्षक बनाता है.
3. व्यावसायिक लाभ: ड्रैगन फ्रूट की खेती व्यावसायिक रूप से भी लाभकारी हो सकती है. उच्च मूल्य और विशिष्ट बाजार ड्रैगन फ्रूट को एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं.
4. पर्यावरण मित्र: ड्रैगन फल की खेती पर्यावरण के प्रति भी दयालु है, क्योंकि यह कम पानी और कम खाद का उपयोग करती है और स्थानीय प्रकृति को हानि नहीं पहुंचाती है.

Tags: Balaghat S12p15, Madhya Pradesh farmers, MP news Bhopal, MP News Today, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!