मध्यप्रदेश

Jagadguru Swami Ramdayal Maharaj gave best wishes on the occasion of Mahesh Jayanti | जगद्गुरु स्वामी रामदयाल महाराज ने दी महेश जयंती की मंगलकामनाएं: बोले – महेश नवमी माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति का दिवस है, सबके भविष्य की मंगल कामना भी की – Indore News


अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के प्रमुख पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामदयाल महाराज ने महेश नवमी पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति का दिवस है, 9 का अंक परमवाची है एवं ब्रह्म का प

.

जो सबका जहर पीने का सामर्थ्य रखता है ऐसे शिव तत्व इस माहेश्वरी समाज का जन्मदाता है, इसलिए माहेश्वरी समाज जहर देना नहीं जहर पीना जानता है। मैं अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा पीठ से माहेश्वरी समाज को महेश नवमी के पावन पर्व पर अपने अतः मन से शुभकामनाएं देता हूं और सबके मंगल भविष्य की कामना करता हूं, साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय पीठ का भी यह सौभाग्य है कि इस संप्रदाय के जनक एवं प्रथम आचार्य स्वामी श्री रामचरण महाराज भी लड्ढा गोत्र माहेश्वरी समाज में ही अवतरित हुए थे। जानकारी मुकेश कचोलिया एवं राजेंद्र असावा ने दी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!