[ad_1]
बुरहानपुर (म.प्र.)11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नेपानगर नगर पालिका कार्यालय में मंगलवार शाम 34.35 करोड़ की पेयजल परियोजना को लेकर एक बैठक हुई। दरअसल पेयजल परियोजना 14 फरवरी से शुरू कराने की ताकीद मप्र नगरीय प्रशासन विकास विभाग के अभियंता आनंद प्रकाश सिंह करके गए थे, लेकिन योजना का काफी काम अब तक बचा हुआ है। न तो पुराना बैराज बना है न ही सभी घरों में पानी के मीटर लगे हैं। कईं जगह जहां मीटर लगे थे वह चोरी हो गए। मंगलवार शाम बैठक में जब जनप्रतिनिधियों ने पूछा कि कितने कनेक्शन लगे हैं तो प्रोजेक्ट मैनेजर बोले-6400 लगे हैं। एक हजार और लगना है। ऐसे में इस योजना को चालू होने में अभी और समय लग सकता है।
दरअसल मंगलवार को जल प्रदाय योजना के तहत गठित शिकायत निवारण
[ad_2]
Source link

