Home मध्यप्रदेश In Damoh, A Jewelery Showroom Operator Was Cheated By Posing As A...

In Damoh, A Jewelery Showroom Operator Was Cheated By Posing As A Fake Income Tax Officer. – Amar Ujala Hindi News Live

37
0

[ad_1]

In Damoh, a jewelery showroom operator was cheated by posing as a fake income tax officer.

दुकान में ठगी करने वाला युवक सीसीटीवी में कैद।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


दमोह में ठगी  का एक अनोखा मामला सामने आया। एक युवक ने अपने आप को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर ज्वेलरी दुकान संचालक के पास जाकर एक सोने की चेन खरीदी और ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही, लेकिन पेमेंट नहीं की। दुकान संचालक ने अकाउंट चेक किया तब उसे हकीकत का पता चला। इसके बाद उसने कोतवाली में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

घंटाघर पर संचालित बुंदेला जेम्स एंड ज्वेलर्स के संचालक शैलेंद्र स्वर्णकार ने बताया एक युवक उनकी दुकान में आया उसने बताया कि वह कि वह इनकम टैक्स ऑफिसर है और उसकी सगाई होने वाली है। इसलिए उसे एक चेन और अंगूठी खरीदनी है। 

ज्वेलरी दुकान संचालक ने उसे सोने की चेन दिखाई, जिसका वजन करीब 22 ग्राम था और इसका बिल एक लाख 41000 से अधिक का बना था। जब ज्वेलरी दुकान संचालक बिल बना रहा था तब ठग ने उसे बताया कि उसने ऑनलाइन पेमेंट कर दिया है अकाउंट चेक कर लो। 

उन्होंने उसकी बात पर भरोसा करके चेन दे दी। कुछ देर बाद जब शैलेंद्र स्वर्णकार ने अपना अकाउंट चेक किया तो उसमें एक भी रुपये नहीं आए थे। उन्होंने तत्काल ही कोतवाली में जाकर शिकायत दर्ज कराई। बहरहाल पुलिस ने दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here