सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 एडमिट कार्ड कैसे करना है डाउनलोड, जानें स्टेप

नई दिल्ली. CSIR UGC NET 2023 admit card released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी होने वाला है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जानी है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसी सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं आयी है. एग्जाम पैटर्न की बात करें तो परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 परीक्षा में तीन भाग होंगे. सभी भागों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी में होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप का पालन करना होगा.
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप
- सबसे पहले सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें.
- यहां होम पेज पर उपलब्ध सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
यहां करें संपर्क
यदि उम्मीदवार वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, तो वे एनटीए को csirnet@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं. इसके अलावा हेप्ल लाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
सैनिक स्कूल में कराएं बच्चों का एडमिशन, 28 जनवरी को होगा एग्जाम, अभी करें ये काम
बीएड, पीएचडी व बीएससी नर्सिंग करने के लिए IGNOU है अच्छा विकल्प, 31 दिसंबर तक करें आवेदन
.
Tags: Admit Card, CSIR, Education news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 18:17 IST
Source link