मध्यप्रदेश
2 year old innocent person lit the funeral pyre, tears filled the eyes of people attending the last rites | 2 साल के मासूम ने दी मुखाग्नि, अंतिम संस्कार में शामिल लोगों की भर आई आंखें

- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- 2 Year Old Innocent Person Lit The Funeral Pyre, Tears Filled The Eyes Of People Attending The Last Rites
भिंड2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहीद पिता को मुखाग्नि देता मासूम पुत्र।
अमायन क्षेत्र के बुजुर्ग (गुजुर्ख) का रहने वाला योगेंद्र सिंह चौहान आईएनएसस गरुड़ टीम का जवान था। बीते रोज केरल के कोच्चि में रनवे पर हेलकॉप्टर क्रेश होने पर वो शहीद हो गया था। शहीद जवान का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव लगाया गया। यहां उसके मासूम 2 वर्षीय बेटे अर्थव ने शहीद पिता का अंतिम संस्कार करते हुए मुखाग्नि दी। यह दृश्य देख शहीद जवान के अंतिम संस्कार में शामिल लोगों की आंखों में आंसू छलक उठे।
बता दें, बुजुर्ग गांव के रहने वाले योगेंद्र सिंह पुत्र
Source link