Congress’s Jan Aakrosh Yatra will come to Chhatarpur today, MLA Alok Chaturvedi made grand preparations.. Public meeting will be held at Chhatrasal Chowk, there will be a corner in Niwari, Padaria | पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव शामिल होंगे, जनसभा और नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा

- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhatarpur
- Congress’s Jan Aakrosh Yatra Will Come To Chhatarpur Today, MLA Alok Chaturvedi Made Grand Preparations.. Public Meeting Will Be Held At Chhatrasal Chowk, There Will Be A Corner In Niwari, Padaria
छतरपुर (मध्य प्रदेश)36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में कांग्रेस के नेताओं द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा आज (शनिवार को) शाम चार बजे छतरपुर विधानसभा पहुंचेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बुंदेलखंड के प्रभारी अरूण यादव भी शामिल होंगे। यात्रा छतरपुर में ग्राम निवारी महोबा रोड से प्रवेश करेगी। इसके बाद यह यात्रा छत्रसाल चौक पहुंचेगी जहां एक विशाल आमसभा का आयोजन शाम 5 बजे किया जाएगा।
वहीं अगले दिन यानी 24 सितंबर को को यात्रा ग्राम पड़रिया पहुंचेगी जहां सुबह 11 बजे एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा। आमसभा को भव्य बनाने के लिए छतरपुर में विधायक आलोक चतुर्वेदी और स्थानीय कांग्रेस पार्टी संगठन के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।
विधायक आलोक चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 18 सालों से भाजपा की जनविरोधी सरकार के कारण महंगाई, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और तानाशाही चरम पर पहुंच गई है। इस सरकार ने किसानों, युवाओं, महिलाओं और आम नागरिकों के जीवन को बदतर बना दिया है। सरकारी कार्यों में 50 प्रतिशत कमीशन लेने वाले नेता और ठेकेदारों का साम्राज्य अपनी जड़ें जमा चुका है। भर्ती के नाम पर घोटाले करने वाली इस सरकार ने प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया है।
चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस निरंकुश सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए अपने आक्रोश को औजार बनाया है। जनता के इसी आक्रोश के साथ कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार को विदा करने वाली है।
Source link