[ad_1]

SP के नाम से बनाया फर्जी फेसबुक एकाउंट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकप पैसे मांगने का मामला सामने आया है। SP से मिली जानकारी के मुताबिक किसी ने उनकी तस्वीरों को लगाकर उनके नाम से ही फेसबुक पर एक फेक अकाउण्ट बनाया है और उसी ID से संतोष कुमार सीआरपीएफ अधिकारी को उनका अभिन्न मित्र बताकर उनका कीमती फर्नीचर अत्यधिक कम कीमत पर बेचने के मैसेज उनके मित्रों को भेज रहा है।
जिसमें वह फर्नीचर की तस्वीर और अपना फोन-पे अकाउण्ट नंबर भेज कर उक्त नंबर में पैसे भेजने के लिए कह रहा है। जिसके चलते उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है कि कृपया आप सभी उक्त फेसबुक आईडी के मैसेज के बहकावे में आकार पैसे ट्रांसफर ना करें।
यह लिखा SP ने अपनी फेसबुक पर
एसपी ने लिखा है कि साथियों कुछ दिन पूर्व मेरी तस्वीरों को लगाकर मेरे नाम (Amit Sanghi Ips) से फेसबुक पर एक फेक अकाउण्ट बनाया गया है। जिसके माध्यम से संतोष कुमार सीआरपीएफ अधिकारी को मेरा अभिन्न मित्र बताकर उनका कीमती फर्नीचर अत्यधिक कम कीमत पर बेचने के मैसेज मेरे मित्रों को भेज रहा हैl कृपया आप सभी उक्त फेसबुक आईडी के मैसेज के बहकावे में आकार पैसे ट्रांसफर ना करें।
[ad_2]
Source link



