Home मध्यप्रदेश immersion of veer savarkar ki raja | ढोल नगाड़े के साथ गणेश...

immersion of veer savarkar ki raja | ढोल नगाड़े के साथ गणेश जी की विदाई, भक्तों की उमड़ी भीड़, गणपति बप्पा के लगे जयकारे

14
0

[ad_1]

गगनदीप सिंह.इंदौर39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वीर सावरकर का राजा गणेशोत्सव के दसवें दिन गणेश जी की बड़ी धूमधाम से महाआरती की। जिसके बाद बड़ी संख्या में भक्तों के साथ गणपति बप्पा की विदाई की गई। इस दौरान सड़क पर सभी भक्तों ने डीजे की धुन पर खूब डांस किया। इसके साथ गणपति बप्पा मोरया के जयकारे भी लगाए। 10 दिन तक चलने वाले इस उत्सव का गुरुवार को अंतिम दिन था।

गणपति बप्पा के विसर्जन से पहले कमेटी के सदस्यों ने गजानन जी से यही प्रार्थना की कि हे ! गणेश जी इस बार ऐसी कृपा करना कि सबके सुख आपके पेट की तरह बड़े हो। सबके दुःख आपके मूषक से भी छोटे हो। सबकी जिंदगी आपकी सूड़ जेसे लम्बी हो और सबके बोल आपके मोदक जैसे मीठे हो।

बप्पा इस कामना से आप विदाई लो, सभी के जीवन में ख़ुशियां, समृद्धि बनी रहे। सबको खूब सफलता मिले और खूब प्रगति करें। इन ही आशाओं के साथ आपको विदा करते हैं।…।।गणपति बप्पा मोर्या,अगले बरस तु जल्दी आ।।आप सभी का धन्यवाद आपका योगेश गुप्ता योगी

गणपति बप्पा की विदाई में शामिल हुए भक्तजन

गणपति बप्पा की विदाई में शामिल हुए भक्तजन

ढोल नगाड़े के साथ गणेश जी का विसर्जन

ढोल नगाड़े के साथ गणेश जी का विसर्जन

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here