मध्यप्रदेश

Dodachura worth Rs 2 lakh recovered from loading pickup: More than 2 quintals of dodachura found in 13 bags, driver of pickup arrested | 13 कट्टो में मिला 2 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा, पिकअप चालक भी गिरफ्तार

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandsaur
  • Dodachura Worth Rs 2 Lakh Recovered From Loading Pickup: More Than 2 Quintals Of Dodachura Found In 13 Bags, Driver Of Pickup Arrested

मंदसौर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंदसौर की नाहरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक लोडिंग पिकअप से दो लाख से अधिक कीमत का अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद करते हुए मौके से पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का प्रकरण दर्ज किया है।

नाहरगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार पुलिस मुखबिर से सुचना मिली थी की एक लोडिंग पिक अप वाहन से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी की जा रही है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाहरगढ़ पुलिस ने एक टीम बनाकर लीलदा काचरिया कदमाला रोड शिवना पूल के निकट नाकाबंदी करते हुए पिकअप क्रमांक RJ35 GC3290 को रोक कर तलाशी लेने के दौरान पिकअप में 13 प्लास्टिक के कट्टो में भरा 2 क्विंटल 5 किलो 640 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया।

मामले में पुलिस ने पिकअप चालक बबलू पिता दशरथ भील उम्र 19 साल निवासी दूधलाई थाना रामपुर जिला नीमच को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए डोडाचूरा की कीमत 2 लाख 5 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ कहां से लेकर आया था और कहां देने जा रहा था इसे लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!