Home मध्यप्रदेश Narmada’s level reached close to the danger mark | जिला प्रशासन अलर्ट...

Narmada’s level reached close to the danger mark | जिला प्रशासन अलर्ट पर, राजघाट से सटे खेत जलमग्न होने लगे

37
0

[ad_1]

बड़वानीएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश सहित जिले में हो रही बेहतर बारिश से नदी-नालों में उफान आ रहा हैं। साथ ही क्षेत्र में नर्मदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा हैं। बड़वानी जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर राजघाट में नर्मदा का जलस्तर करीब 131.900 मीटर तक पहुंच गया हैं।

खतरे के निशान से करीब 8.600 मीटर ऊपर बह रही नर्मदा नदी के तटीय गांवों में फिर डूब का खतरा मंडराने लगा हैं। कछार क्षेत्र में हुई वर्षा और ऊपरी बांधों की टरबाइन से पानी छोड़ने से शहर के समीप नर्मदा नदी का जलस्तर बुधवार सुबह खतरे के निशान से करीब 8.600 मीटर ऊपर पहुंच गया।

नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर 131.900 मीटर से अधिक होने पर अब राजघाट से सटे खेत जलमग्न होने लगे हैं।राजघाट टापू पर जाने-आने के लिए अब सड़क पर नाव व बोट चलना शुरू हो गई है।

इस तरह की परिस्थितियों का यह लगातार पांचवां साल है। वर्ष 2019 से सरदार सरोवर बांध को पूर्ण निर्धारित क्षमता 138.600 मीटर तक भरा जा रहा है। बुधवार सुबह नर्मदा का जलस्तर करीब 131.900 मीटर के करीब पहुंच गया। इससे राजघाट मार्ग की पहली पुलिया जलमग्न हो गई है। कुछ किसानों के खेतों में जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है।

राजघाट टापू पर कुछ परिवार अब भी निवासरत हैं, इन्हें गुजरात में जमीन दी गई थी लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं हैं और यहीं आसपास जमीन दी जाने की मांग कर रहे हैं। खतरे के निशान के ऊपर नर्मदा के पहुंचने पर जिला प्रशासन व एनवीडीए विभाग भी अलर्ट हो गया हैं l

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here