Home मध्यप्रदेश Fireworks factory supervisor dies of electrocution | घर में रखे कूलर से...

Fireworks factory supervisor dies of electrocution | घर में रखे कूलर से लगा शॉक, अस्पताल लाने के दौरान हुई मौत

37
0

[ad_1]

हरदा11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अपनी दो बेटियों के साथ सुपर वाइजर - Dainik Bhaskar

अपनी दो बेटियों के साथ सुपर वाइजर

हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुंजरगांव में शुक्रवार देर शाम को एक 43 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। रात 9 बजे शव को जिला अस्पताल लाया गया है।शनिवार सुबह शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक अनिल(43) निवासी ग्राम मोहनपुर थाना सिराली हाल मुकाम कुंजरगांव थाना हंडिया की पत्नी लक्ष्मीबाई ने बताया कि उनके पति रात को कूलर की डोरी प्लग में लगा रहे थे। इस दौरान उन्हें अचानक करंट लग गया और वे वही पर बेसुध हो गए, जिसके बाद उन्होंने अपने हंडिया में रहने वाले भाई मन्नू को फोन लगाकर जल्दी से गाड़ी लेकर आने को कहा।

जिसके बाद उसने हंडिया से गाड़ी साथ लेकर आया। जब वे पति अनिल को जिला अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मीबाई ने बताया कि हमारा परिवार बीते 15 सालों से हंडिया में रह रहा था।वही अभी कुछ सालों से मृतक अनिल कुंजरगांव में संचालित पटाखा फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि हमारी दो बेटियां है।

उधर अस्पताल चौकी पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम कर लिया है।पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि मृतक को करंट किस चीज से लगा है।शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here