Biscuits were shown and told to be gold, when they went home to investigate, they came to know the truth: three people cheated the farmer, the police did the case | किसान की शिकायत पर तीन बदमाश गिरफ्तार

- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Biscuits Were Shown And Told To Be Gold, When They Went Home To Investigate, They Came To Know The Truth: Three People Cheated The Farmer, The Police Did The Case
धार26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्राम घटोदा में किसान को सोने के नकली बिस्किट बेचने का मामला सामने आया है। दरअसल, गुरुवार को किसान को कार सवार तीन युवक मिले। जिन्होंने बताया कि उनके पास सोने के पांच बिस्किट हैं। उन्हें कार खरीदना है इसलिए उसे पैसे की जरूरत है। इसके बाद उनके बीच एक लाख रुपए में पांचों बिस्किट खरीदने को लेकर सौदा तय हुआ। किसान के पास मौके पर पांच हजार रुपए थे, जो आरोपियों को दिए।
बकाया राशि शुक्रवार सुबह देना तय हुई थी, लेकिन किसान ने जब घर जाकर बिस्कुट की जांच की तो पता चला उक्त बिस्किट सोने की बजाय पीतल का है। ऐसे में किसान ने आरोपियों को हवालात तक पहुंचाने की योजना बनाई व उनकी ही कार में सवार होकर आरोपियों को सीधे चौकी पर लेकर पहुंचा। जहां पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अमझेरा थाना अंतर्गत ग्राम घटोदा पेट्रोल पंप के आगे पुलिया पर 17 अगस्त को कार क्रमांक एमपी 09 सीयू 8777 में तीन लोग सवार होकर आए थे। पुलिया पर किसान बलराम पिता कृपाराम पाटीदार मिला। किसान एक आरोपी से पहले से परिचित था, जहां पर किसान से बातचीत में आरोपियों ने अपने पास सोने के बिस्किट होने की बात बताई।
आरोपियों ने बताया कि इस तरह के कुल पांच सोने के बिस्किट उनके पास हैं। जिसे वे सस्ते दामों पर बेचना चाहते हैं। किसान को मौके पर एक बिस्किट भी बताया गया, जो सोने के बिस्किट की तरह दिखाई दे रहा था। ऐसे में किसान ने आरोपियों की बातों पर भरोसा करके सोने के बिस्किट को खरीदने की इच्छा जाहिर की। जिसपर आरोपियों ने एक बिस्किट एक लाख रुपए में देने की बात कही। किसान व आरोपियों के बीच में सौदा तय हुआ, इस हिसाब से आज शुक्रवार के दिन आरोपियों को तय राशि देनी थी। जिसके बाद आरोपी किसान को बिस्किट देते। प्रकरण की पूरी विवेचना एसपी मनोज कुमार सिंह, एसडीओपी आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई।

तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घर जाकर देखा तो निकले नकली
दसई चौकी प्रभारी राजु मकवाना ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान बलराम ने घर जाकर देखा तो उसे शंका हुई, ऐसे में किसान ने बिस्किट को पत्थर पर घिसकर देखा। जिसमें बिस्किट सोने की बजाय पीतल की धातु का निकला, आरोपियों ने बिस्किट की बात किसी को भी नहीं बताने की बात किसान से की थी।
लेकिन किसान से हुई धोखाधड़ी की बात उसने अपने दोस्त कृष्णा पाटीदार, रविशंकर पाटीदार को बताई व उन्हें लेकर तय हुए स्थान पर आज पहुंचा था। किसानों के पहुंचने के कुछ देर बाद कार सवार तीनों आरोपी आए, जहां पर पांचों बिस्किट को लेकर किसानों व आरोपियों में बातचीत हुई।
घर पर रुपए, कार सीधे चौकी पर
किसान ने सौदा तय होने के बाद आरोपियों से कहा कि चार बिस्किट के रुपए दूसरे व्यक्ति के घर पर से लेकर दूता हूं। किसान आरोपियों की कार में बैठा व उन्हें घर की और चलने का इशारा किया, तब आरोपी किसान के बताए हुए मार्ग पर कार आगे ली। कुछ देर बाद आरोपी सीधे कार से ही पुलिस चौकी पर पहुंच गए।
जहां पर किसान ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। ऐसे में पुलिस तुरंत हरकत में आई व किसान की निशानदेही पर आरोपी अजहरुद्दीन पिता कमालउध्दीन, सोहेब पिता इकबाल खान व आसीफ पिता युसुफ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नकली पांच बिस्किट व एक कार को भी जब्त किया है।
Source link