स्पोर्ट्स/फिल्मी

हरमनप्रीत कौर के व्यवहार से पूर्व भारतीय कप्तान को लगा ‘धक्का’, बोलीं- ‘BCCI को कार्रवाई करनी चाहिए’ | Diana Edulji slams Harmanpreet Kaur’s behaviour in Bangladesh, says ‘BCCI should take action’

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

भारतीय
कप्तान
हरमनप्रीत
कौर
हाल
ही
में
सुर्खियों
में
रही
हैं,
इसके
पीछे
बड़ी
वजह
बना
है
अंपायरों
के
साथ
उनका
व्यवहार।
हाल
ही
में
समाप्त
हुई
भारत
और
बांग्लादेश
के
बीच
तीसरे
वनडे
में
हरमनप्रीत
को
मात्र
14
रन
बनाकर
आउट
कर
दिया
गया
था।

हरमनप्रीत
को
अंपायर
तनवीर
अहमद
ने
एलबीडब्ल्यू
आउट
दिया।
हालांकि
अंपायर
का
फैसला
हरमनप्रीत
को
पसंद
नहीं
आया
और
उन्होंने
गुस्से
में
विकेट
पर
बल्ला
दे
मारा
और
पवेलियन
की
ओर
जाते
हुए
अंपायरों
के
साथ
बहस
करती
रहीं।

Diana Edulji slams Harmanpreet Kaur

मैच
ड्रॉ
होने
के
बाद
भी
34
वर्षीय
कप्तान
ने
अंपायरों
पर
आरोप
लगाते
हुए
घटिया
अंपायरिंग
करार
दिया।
इतना
ही
नहीं,
जब
बांग्लादेशी
कप्तान
के
साथ
ट्रॉफी
शेयर
की
बात
आई
तो
उन्होंने
बांग्लादेश
टीम
के
साथ
अंपायर
को
भी
शामिल
करने
के
लिए
कहा।

हालांकि,
पूर्व
भारतीय
कप्तान
डायना
एडुल्जी
को
उनका
व्यवहार
पसंद
नहीं
आया।
एडुल्जी
ने
कहा
कि
हरमनप्रीत
कौर
के
अंपायरों
के
साथ
इस
तरह
से
व्यवहार
करना
चिंताजनक
है।
उन्होंने
कहा
कि
उन्होंने
कभी
किसी
को
इस
तरह
से
व्यवहार
नहीं
करते
देखा
और
यह
स्वागत
योग्य
नहीं
है।

एडुल्जी
ने
इंडियन
एक्सप्रेस
के
लिए
कॉलम
में
लिखा,
“हरमनप्रीत
कौर
को
बांग्लादेशी
टीम
के
साथ
फोटो
खिंचवाने
के
लिए
अंपायरों
को
बुलाना
दुखद
था,
जो
संकेत
दे
रहा
था
कि
अंपायर
भी
मेजबान
टीम
का
हिस्सा
हैं
और
उनके
लिए
खेल
रहे
हैं।
मुझे
शनिवार
के
धाका
नेशनल
स्टेडियम
टाई
के
तौर
पर
समाप्त
हुए
भारत-बांग्लादेश
महिला
मैच
के
दृश्यों
को
देखकर
बहुत
धक्का
लगा
है।”

उन्होंने
कहा,
“मैंने
क्रिकेट
देखा
है
लेकिन
कभी
नहीं
देखा
कि
भारतीय
कप्तान
हरमनप्रीत
कौर
ने
मैच
के
बाद
इस
तरह
से
व्यवहार
किया।
बांग्लादेश
में
जो
हुआ
वह
उचित
नहीं
था।”


ये
भी
पढ़ें-

रविवार,
सोमवार
और
अब
मंगलवार,
बारिश
के
कारण
टेस्ट
मैच
प्रभावित:
क्यों
नहीं
हैं
रिजर्व
डे?

एडुल्जी
ने
कहा
कि
भारतीय
कप्तान
का
व्यवहार
गैर
जरूरी
था,
खुद
उनकी
टीम
ने
निर्धारित
मानकों
के
हिसाब
से
प्रदर्शन
नहीं
किया।
उन्होंने
कहा
कि
बीसीसीआई
टीम
को
सब
कुछ
दे
रहा
है
लेकिन
खिलाड़ियों
में
जिम्मेदारी
का
अभाव
दिखता
है।

उन्होंने
आगे
लिखा,
“टीम
का
प्रदर्शन
उम्मीदों
के
मुताबिक
नहीं
है।
बीसीसीआई
उन्हें
सब
कुछ
दे
रहा
है।
समस्या
यह
है
कि
ये
खिलाड़ी
स्टार
की
तरह
खेल
रहे
हैं,
अपने
क्रिकेट
पर
ध्यान
नहीं
दे
रहे
हैं।
बीसीसीआई
को
कार्रवाई
करनी
चाहिए।
ऐसा
व्यवहार
स्वीकार
नहीं
किया
जा
सकता।”

English summary

Former India captain Diana Edulji has criticised Harmanpreet Kaur’s behaviour with the umpires in the India-Bangladesh women’s ODI series. She said that BCCI should take action on this matter.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!