IPL की ब्रांड वैल्यू में पिछले साल के मुकाबले 80 फीसदी की बढ़ोतरी, जानें किस टीम को हुआ सबसे ज्यादा फायदा | ipl business worth over 15 billion csk are the most valued franchise brand

Cricket
oi-Sohit Kumar
Indian
Premier
League:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL)
की
एंटरप्राइज
वैल्यू
(Enterprise
value)
एकल
आधार
पर
साल
2023
में
15.4
अरब
डॉलर
के
स्तर
पर
पहुंच
गई
है।
पिछले
साल
की
तुलना
में
यह
80
प्रतिशत
की
भारी
भरकम
बढ़ोतरी
है।
न्यूयॉर्क
स्थित
ग्लोबल
इन्वेस्टमेंट
बैंक
हुलिहान
लोकी
(Houlihan
Lokey)
ने
अपनी
रिपोर्ट
में
यह
बड़ा
खुलासा
किया
है।
दरअसल,
साल
2008
में
शुरू
हुआ
आईपीएल
वैश्विक
स्तर
पर
स्टार्टअप
यूनिट्स
के
वैल्यू
की
लिस्ट
में
16वें
स्थान
पर
है।
मार्केट
कैपिटलाइजेशन
के
लिहाज
से
यह
टॉप
लिस्टेड
कंपनियों
में
43वें
स्थान
पर
है,
और
सोमवार
तक
उपलब्ध
आंकड़ों
के
अनुसार,
इसने
ब्रिटानिया
को
भी
पीछे
छोड़
दिया
है।
अब
आईपीएल
की
ब्रांड
वैल्यू
26,600
करोड़
रुपए
के
करीब
पहुंच
गई
है।

अभी
और
बढ़
सकती
है
आईपीएल
की
ब्रांड
वैल्यू
हुलिहान
लोकी
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
2023-28
के
लिए
मीडिया
राइट्स
के
आवंटन
से
आईपीएल
को
मोटी
कमाई
हुई
है,
जो
इसकी
ब्रांड
वैल्यू
में
भारी
बढ़ोतरी
का
एक
प्रमुख
कारण
है।
आईपीएल
के
लिए
मीडिया
अधिकार
जियो
सिनेमा
और
डिज्नी-स्टार
ने
पिछले
पांच
वर्षों
के
लिए
हुए
सौदे
की
तुलना
में
तीन
गुना
रकम
पर
खरीदे
हैं।
रिपोर्ट
में
यह
भी
कहा
गया
है
कि,
ओटीटी
की
बढ़ती
लोकप्रियता
और
दुनिया
में
आईपीएल
की
पहुंच
बढ़ने
से
आईपीएल
की
वैल्यू
और
बढ़
सकती
है।
ब्रांड
वैल्यू
में
सबसे
आगे
निकली
धोनी
की
चेन्नई
सुपर
किंग्स
हुलिहान
लोकी
(Houlihan
Lokey)
द्वारा
जारी
रिपोर्ट
में
सभी
10
फ्रेंचाइजी
की
ब्रांड
वैल्यू
का
मूल्यांकन
किया
गया
है।
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
आईपीएल
की
सभी
10
टीमों
की
वैल्यू
भी
बढ़
गई
है।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
ब्रांड
वैल्यू
लगभग
1,760
करोड़
रुपये
(212
मिलियन)
बताई
गई
है।
इसके
बाद
दूसरे
नंबर
पर
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
का
नाम
है,
जिसकी
वैल्यू
195
मिलियन
(करीब
1607
करोड़
रुपये)
है,
तीसरे
स्थान
पर
मुंबई
इंडियंस
का
नाम
है,
जिसकी
वैल्यू
190
मिलियन
(करीब
1566
करोड़
रुपये)
है।
चौथे
नंबर
पर
कोलकाता
नाइटराइडर्स
की
ब्रांड
वैल्यू
181
मिलियन
अमेरिकी
डॉलर
(करीब
1491
करोड़
रुपये)
है,
और
पांचवे
नंबर
पर
दिल्ली
कैपिटल्स
की
ब्रांड
वैल्यू
133
मिलियन
अमेरिकी
डॉलर
(करीब
1096
करोड़
रुपये)
है।आईपीएल
फ्रेंचाइजियों
की
ब्रांड
वैल्यू
के
मामले
में
सबसे
आखिरी
स्थान
पर
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
का
नाम
है।
रिपोर्ट
में
यह
भी
कहा
गया
है
कि
जब
प्रति
मैच
के
आधार
पर
आईपीएल
के
प्रसारण
शुल्क
की
तुलना
दुनिया
की
अन्य
पेशेवर
लीगों
से
की
जाती
है,
तो
आईपीएल
का
प्रदर्शन
एनबीए
(US),
इंग्लिश
प्रीमियर
लीग
(UK)
और
बुंडेसलीगा
(जर्मनी)
से
काफी
ऊपर
है,
और
नेशनल
फुटबॉल
लीग
(यूएस
के
एनएफएल)
के
बाद
दूसरे
स्थान
पर
है।
English summary
ipl business worth over 15 billion csk are the most valued franchise brand
Source link