स्पोर्ट्स/फिल्मी

CSK vs GT Final: आईपीएल फाइनल में रिजर्व डे है या नहीं? जानें क्या है बीसीसीआई का फैसला | IPL 2023 CSK vs GT Gujarat will not get the trophy if the match washed out due to rain

फैन्स के मन में भी यह सवाल है कि बारिश से फाइनल मैच धुलने की स्थिति में टेबल टॉपर गुजरात को विजेता बनाया जाएगा? हालांकि ऐसा कोई नियम नहीं है।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Motera Stadium


IPL
2023
Final
Rain
:
जिसका
डर
था
अब
वही
हो
रहा
है।
आईपीएल
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
मुकाबले
में
तेज
बारिश
देखने
को
मिली
है।
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
बरसात
के
चलते
पिच
और
मैदान
को
कवर्स
से
ढका
गया
है।
मुकाबले
में
देरी
होगी।
अगर
मैच
आज
कट
ऑफ़
टाइम
तक
नहीं
होता
है,
तो
सोमवार
को
रिजर्व
डे
भी
रखा
गया
है।

बारिश
का
पूर्वानुमान
लगाया
गया
था
और
ऐसा
ही
कुछ
देखने
को
मिला
है।
फैन्स
को
निराशा
हुई
है।
हर
किसी
ने
उत्साह
से
स्टेडियम
में
एंट्री
की
थी
लेकिन
बारिश
ने
मामला
खराब
कर
दिया।
इस
मुकाबले
की
टिकटों
के
लिए
फैन्स
ने
काफी
समय
तक
लाइन
में
रहकर
परेशानी
झेली
थी।

GT vs CSK: फैंस के बुरी खबर, अहमदाबाद में बारिश, चेन्नई-गुजरात फाइनल मुकाबले पर संकटGT
vs
CSK:
फैंस
के
बुरी
खबर,
अहमदाबाद
में
बारिश,
चेन्नई-गुजरात
फाइनल
मुकाबले
पर
संकट

खबरों
में
कहा
जा
रहा
है
कि
अगर
बारिश
के
कारण
मैच
नहीं
होता
है,
तो
टेबल
टॉपर
गुजरात
को
विजेता
घोषित
किया
जाएगा।
हालांकि
ऐसा
कहीं
दिखता
नहीं
है।
टेबल
टॉपर
लीग
चरण
तक
ठीक
था
लेकिन
फाइनल
में
लीग
चरण
के
अंक
देखने
का
कोई
मतलब
नहीं
होता।
यहाँ
दोनों
टीमें
बराबर
है।
ऐसे
में
संयुक्त
विजेता
घोषित
करने
का
विकल्प
है
और
वही
किया
जाएगा।
पांच
ओवर
का
मैच
आयोजित
कराने
का
कट
ऑफ़
टाइम
12
बजकर
6
मिनट
है
और
रिजर्व
डे
भी
है।
वह
पिछले
सीजन
में
भी
था।

जब
किसी
फाइनल
मैच
में
बारिश
होती
है
और
मुकाबला
पूरा
नहीं
होता,
तो
दोनों
टीमों
को
जॉइंट
विनर
घोषित
किया
जाता
है।
इसके
लिए
यहां
एक
शानदार
उदाहरण
सामने
है।
साल
2002
में
भारत
और
श्रीलंका
के
बीच
कोलम्बो
में
चैम्पियंस
ट्रॉफी
का
फाइनल
था।
पहले
दिन
बारिश
के
कारण
खेल
नहीं
हुआ।
अगले
दिन
फिर
से
नया
टॉस
कराया
गया
और
मैच
कराया
गया।
इस
बार
भी
बारिश
से
मैच
पूरा
नहीं
हुआ।
इसके
बाद
दोनों
टीमों
को
संयुक्त
विजेता
घोषित
कर
दिया
गया।
आईपीएल
में
रिजर्व
डे
है,
तो
धोनी
और
पांड्या
की
टीमें
जॉइंट
विनर
होंगी।

English summary

IPL 2023 CSK vs GT Gujarat will not get the trophy if the match washed out due to rain


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!