लक्ष्य और मेहनत के कारण शिवांग कृष्ण असाटी बने सीए

छतरपुर। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी छतरपुर में पदस्थ कार्यालय सहायक कुंज बिहारी असाटी के पुत्र शिवांग कृष्ण असाटी ने चार्टर्ड एकाउंट बन कर छतरपुर शहर का नाम गौरवांवित किया है।
शिवांग कृष्ण असाटी को सीए बनने के लिए लगातार 3 बार प्रयास करने के बाद, चौथे प्रयास में यह उपलब्धि हासिल कर पाये। शिवांग ने बताया कि मेहनत और लक्ष्य को लेकर विद्यार्थियों को प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने मम्मी पापा को देते हुए कहा कि उनके ही आशीर्वाद से यह संभव हो सका। वह हमेशा मेरी छाया की तरह साथ रहे और हौसला बढ़ाते रहे है। मैं बीकाॅम करने के बाद इन्दौर में सीए बनने तैयारी कर रहा था, मेरे सभी साथी सीए बन चुके थे मैं कुछ अंक कम होने के कारण पास नहीं हो रहा था काफी निराश हो चुका था। लेकिन मैंने लक्ष्य को नहीं छोड़ा और मेहनत करता रहा मेरे पापा हौसला बढ़ाते रहे। मैं अपने साथियों से संदेश देना चाहता हूॅ कि लक्ष्य, मेहनत और प्रयास करते रहना चाहिए। एक समय मंजिल अवश्य प्राप्त होगी बस धैर्य की रखने की जरूरत है। इसी की बदौलत आज मैं इस मुकाम तक पहुंच सकें। शिवांग की कामयाबी पर उनके इष्ट मित्रों, असाटी समाज एवं विद्युत मंडल परिवार ने बधाई दी है।