अजब गजब

ट्रांसजेंडर होना नहीं बना रास्ते का रोड़ा, पहले ही प्रयास में मिली सफलता, जानें इनकी सक्सेस स्टोरी-Being transgender did not become a obstacle, they got success in their first attempt, know their success story

मुजफ्फरपुर. बिहार पुलिस में एसआई(दरोगा) के लिए 1275 पदों पर ली गयी परीक्षा का अंतिम परिणाम हाल ही में जारी हुआ है, जिसमें 822 पुरुष, 450 महिला के साथ तीन ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है. जिसमें बांका, सीतामढ़ी और मधुबनी की ट्रांसजेंडर दरोगा के लिए चुनी गई है. आज मुजफ्फरपुर स्तिथ तिरहुत रेंज के आईजी कार्यालय में सहरसा रेंज के डीआईजी मनोज कुमार के नेतृत्व में फेस मिलान की प्रक्रिया के बाद नियुति पत्र दिया गया, जिसमें 69 अभ्यार्थी को नियुक्ति पत्र दिया गया है. इस बीच सीतामढ़ी से आने वाली ट्रांसजेंडर दरोगा अभ्यर्थी भी वहां नियुक्ति पत्र लेने पहुंची. अब वह वर्दी पहन समाज को बेहतर बनाने के लिए काम करेगी.

ट्रांसजेंडर दरोगा ने मीडिया को अपना नाम और पता सार्वजनिक नहीं किया लेकिन उन्होंने अपनी खुशी लोकल 18 के साथ जाहिर की. इन्होंने बताया कि आज मैं काफी खुश हूं जो जिम्मेदारी हमें सौंपी जा रही है उसे अच्छे तरीके से निभाना है. वह कहती हैं कि समाज को कैसे ठीक किया जाए, यह पहले मैं सोचती थी लेकिन अब यह काम करने का मुझे मौका मिला है, जिसको लेकर मेरी पूरी कोशिश रहेगी की कुछ अच्छा सुधार मेरे द्वारा हो सकें. वह बताती हैं कि लोगों की जो सोच है पुलिस के प्रति उनका भी बदलाव करने की कोशिश हम करेंगे ताकि पुलिस डिपार्टमेंट भी हम पर गर्व कर सकें.

उन्होंने आगे लोकल 18 को बताया कि मैंने सेल्फ स्टडी से ज्यादा पढ़ाई की है यह मेरा पहला अटेंप्ट था साथ ही उन्होंने आगे प्रिपरेशन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए कहा कि कभी भी शॉर्ट कट प्रिप्रेशन नहीं करें जितना डीप में प्रिपरेशन करेंगे रिजल्ट उतना ही बेहतर आएगा. जानकारी के मुताबिक यह मध्यम वर्गीय परिवार से आती है. उन्होंने इसको लेकर काफी मेहनत की और अपने परिवार का नाम रौशन किया उन्होंने इस सफ़लता का श्रेय अपने माता पिता को दिया ख़ास तौर पर अपनी मां को और कहा कि मेरी मां ने कई कष्ट का सामना करते हुए हमे पाला पोसा और आज यहां तक पहुंचा दिया.

FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 20:19 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!