स्पोर्ट्स/फिल्मी

IND vs WI: प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे विराट कोहली, Video में दिखे जबरदस्त शॉट | watch in this video how virat kohli plays reverse sweep against ravichandran ashwin

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


India
Tour
Of
West
Indies:

टीम
इंडिया
वेस्टइंडीज
दौरे
की
शुरुआत
2
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
के
साथ
करेगी,
जिसका
पहला
मैच
12
जुलाई
से
खेला
जाएगा।
इसके
लिए
खिलाड़ियों
ने
बारबाडोस
में
प्रैक्टिस
सेशन
के
दौरान
पसीना
बहना
शुरू
कर
दिया
है।

इस
बीच
विराट
कोहली
ने
नेट
सेशन
के
दौरान
रविचंद्रन
अश्विन
के
खिलाफ
एक
जबरदस्त
रिवर्स
स्वीप
खेला,
जिसका
वीडियो
किंग
कोहली
के
फैंस
के
बीच
काफी
पसंद
किया
जा
रहा
है।

India Tour Of West Indies


विराट
कोहली
ने
बैक-टू-बैक
चार
गेंद
का
किया
सामना

दरअसल,
नेट
सेशन
के
दौरान
कोहली
को
चार
अलग-अलग
तरह
की
गेंदबाजी
का
सामना
करना
पड़ा,
उन्होंने
पहले
जयदेव
उनादकट
की
बाएं
हाथ
की
गेंद
को
खेला,
इसके
बाद
अश्विन
की
ऑफ-स्पिन
फिर
जडेजा
की
बाएं
हाथ
की
स्पिन
और
बाद
में
एक
स्थानीय
नेट
गेंदबाज
की
दाएं
हाथ
की
गेंद
को
कोहली
ने
बैक-टू-बैक
खेला।


वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
अभी
और
करनी
होगी
तैयारी

हालांकि
कोहली
अच्छी
लय
में
दिख
रहे
थे,
लेकिन
भारत
को
तेज
गेंदबाजों
के
नेतृत्व
वाले
वेस्टइंडीज
आक्रमण
के
खिलाफ
टेस्ट
सीरीज
में
ऐसी
सूखी
पिच
की
उम्मीद
नहीं
होगी।
भारत
12
जुलाई
से
डोमिनिका
में
शुरू
होने
वाले
दो
टेस्ट
मैचों
में
वेस्टइंडीज
का
सामना
करने
के
लिए
तैयार
है।


वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
खास
नहीं
है
कोहली
का
रिकॉर्ड

दरअसल,
विराट
कोहली
का
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
कोई
अच्छा
रिकॉर्ड
नहीं
है।
उन्होंने
14
टेस्ट
मैचों
में
43.26
की
औसत
से
822
रन
बनाए
हैं,
जो
कि
इस
फॉर्मेट
में
उनके
द्वारा
सामना
किए
गए
सभी
विरोधियों
के
बीच
उनका
दूसरा
सबसे
खराब
स्कोर
है।

इसके
अलावा
जिन
देशों
में
उन्होंने
कम
से
कम
पांच
टेस्ट
खेले
हैं,
उनमें
वेस्टइंडीज
में
उनका
औसत
दूसरा
सबसे
खराब
(35.62)
है।
भारत
के
लिए
पिछले
11
मुकाबलों
में
से
किसी
में
भी
उनका
औसत
50
से
अधिक
नहीं
रहा
है।
दाएं
हाथ
का
यह
बल्लेबाज
इसे
बेहतर
करना
चाहेगा
और
2023-25
विश्व
टेस्ट
चैम्पियनशिप
चक्र
शुरू
करने
के
लिए
कुछ
निरंतरता
बनाना
चाहेगा।


ये
भी
पढ़ें-
WI
vs
IND:
कौन
हैं
गारफील्ड
सोबर्स?
जिनसे
भारतीय
खिलाड़ियों
ने
की
खास
मुलाकात,
देखें
Video

34
वर्षीय
खिलाड़ी
2016
और
2019
में
भारत
के
कैरेबियन
के
पिछले
दो
दौरों
में
अपने
प्रदर्शन
से
आगे
बढ़ना
और
कुछ
सीखना
चाहेंगे।
साल
2019
में
विराट
कोहली
ने
दोनों
टेस्ट
में
अर्धशतक
बनाए,
लेकिन
इसे
शतक
बदलने
में
असफल
रहे।
साल
2016
में
चार
टेस्ट
मैचों
में
भारत
के
पूर्व
कप्तान
ने
दौरे
की
शुरुआत
करने
के
लिए
283
गेंदों
में
200
रनों
की
शानदार
पारी
खेली,
लेकिन
अगली
तीन
पारियों
में
44
(90),
3
(8)
और
4
(17)
रन
बनाए।

English summary

watch in this video how virat kohli plays reverse sweep against ravichandran ashwin


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!