मध्यप्रदेश

Attack for honour killing in Dwarkapuri | द्वारकापुरी में ऑनर कीलिग के लिए हमला: बीजेपी पार्षद समर्थक को किया अधमरा,युवती से शादी की बात से नाराज थे परिजन – Indore News


इंदौर के द्वारकापुरी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने बीजेपी पार्षद समर्थक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल का आईसीयू में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले में पहले आरोपी पक्ष की एफआईआर दर्ज कर ली। लेकिन ज

.

द्वारकापुरी पुलिस ने गोलू मराठा की शिकायत पर कृष्णा नायक, कमल नायक, सपना नायक के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की है। गोलू ने पुलिस को बताया कि मोनू जोशी का कृष्णा की बहन से प्रेम सबंध था। दोनों घर से कुछ समय पहले बिना बताए चले गए और प्रेम विवाह कर लिया। बाद में युवती के परिवार के लोगों ने उसे ढूंढा और दूसरी जगह शादी करा दी। इसके बाद युवती के परिवार के लोग मोनू जोशी से रंजिश रखने लगे।

2 मार्च की रात करीब 11 बजे मोनू जोशी, दोस्त रूपेश के साथ शर्मा मांगलिक भवन में बैठे थे। तभी कृष्णा अपने पिता और मां के साथ वहां आया। मोनू को अपशब्द कहे। उन्होंने लोहे की रॉड और बेस बॉल के बैट से हमला कर दिया। इस दौरान मोनू जोशी घायल हो गया। आरोपी वहां से भाग गए। गोलू ने बताया कि इसके बाद दोस्तों को बुलाया ओर मोनू को अस्पताल लेकर गए।

वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत पर मोनू जोशी, गोलू मराठा, आकाश उर्फ अक्की पर भी मारपीट का केस दर्ज कराया है। कृष्णा नायक के मुताबिक आरोपियों ने बेटे के साथ मारपीट की। वहीं दुकान पर पत्थर फेंके। इस दौरान कृष्णा के हाथ में चोट आई।

अस्पताल में हुई कहासुनी द्वारकापुरी पुलिस 2 मार्च की रात जब कृष्णा को मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची तो मोनू के परिजनों से उनका सामना हाे गया। यहां पुलिसकर्मी से इस बात को लेकर विवाद हुआ कि मोनू मरने जैसी स्थिति में है इसके बाद भी पुलिस ने पहले आरोपियों के पहुंचने पर उनके कहने पर एफआईआर दर्ज कर ली। जब इस बात की जानकारी टीआई राहुल राजपूत को लगी तो उन्होंने मामले में मोनू की तरफ से दूसरा प्रकरण दर्ज किया।

बीजेपी पार्षद के लिए काम करता था मोनू जोशी बीजेपी पार्षद शानू शर्मा की गाड़ी चलाता था। वह उनका कट्‌टर समर्थक है। जिस शर्मा मांगलिक भवन में मोनू पर हमला हुआ वह भी शानू शर्मा के परिवार का है। माेनू पर भी पूर्व में मारपीट के अपराध है। कुछ दिन पहले द्वारकापुरी वाइन शॉप के बाहर मारपीट का वीडियो सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में मोनू को आरोपी बनाया था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!