RR vs CSK Toss: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, मैच विनर खिलाड़ी बाहर, जानें प्लेइंग 11 | IPL 2023 RR vs CSK Toss Updates Rajasthan Royals opt to bat against Chennai Super Kings

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Toss Updates: राजस्थान के खिलाफ चेन्नई की कोशिश जीत हासिल करने की होगी। पिछली बार जब यह दोनों टीम भिड़ी थी तो सीएसके को हार मिली थी।
Cricket
oi-Amit Kumar

RR
vs
CSK,
37th
Match,
Indian
Premier
League
2023:
आईपीएल
2023
के
37वें
मुकाबले
में
राजस्थान
रॉयल्स
का
सामना
चेन्नई
सुपर
किंग्स
से
हो
रहा
है।
राजस्थान
रॉयल्स
के
कप्तान
संजू
सैमसन
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।
राजस्थान
की
टीम
में
ट्रेंट
बोल्ट
नहीं
खेल
रहे
हैं।
वह
निगल
के
कारण
नहीं
खेल
रहे
हैं।
रोमांचक
रहा
था
पिछला
मुकाबला:
चेन्नई
और
राजस्थान
के
बीच
इस
सीजन
का
पहला
मुकाबला
बेहद
रोमांचक
रहा
था।
आखिरी
ओवर
में
चेन्नई
को
जीत
दिलाने
की
कोशिश
कप्तान
महेंद्र
सिंह
धोनी
ने
की
थी,
लेकिन
वह
ऐसा
करने
से
चूक
गए
थे।
संदीप
शर्मा
राजस्थान
की
जीत
के
हीरो
रहे
थे।
इस
मैच
में
चेन्नई
को
तीन
रन
से
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।
जोस
बटलर
को
बनाने
होंगे
रन:
राजस्थान
रॉयल्स
के
लिए
जोस
बटलर
,
यशस्वी
जायसवाल
और
कप्तान
संजू
सैमसन
को
बड़े
रन
बनाने
होंगे।
यशस्वी
जायसवाल
इस
सीजन
बल्ले
से
अब
तक
कमाल
के
फॉर्म
में
नजर
आए
हैं।
लेकिन
जोस
बटलर
शुरुआती
मुकाबलों
के
बाद
कोई
बड़ी
पारी
नहीं
खेल
सके
हैं,
ऐसे
में
आज
उनसे
बड़े
रनों
की
उम्मीद
होगी।
फिनिशर
बने
कमजोरी:
राजस्थान
के
लिए
शिमरोन
हेटमेयर
और
ध्रुव
जुरेल
जैसे
बल्लेबाज
अंत
के
ओवरों
में
अब
तक
बेहतरीन
बल्लेबाजी
की
है।
लेकिन
लक्ष्य
का
पीछा
करते
समय
पिछली
दो
बार
से
यह
टीम
संघर्ष
करती
नजर
आई
है।
ऐसे
में
टीम
के
खिलाड़ियों
को
इस
बात
का
ध्यान
रखना
होगा।
चेन्नई
के
खिलाड़ी
फॉर्म
में:
कप्तान
महेंद्र
सिंह
धोनी
सहित
चेन्नई
के
अधिकतर
खिलाड़ी
फॉर्म
में
नजर
आ
रहे
हैं।
ऋतुराज
गायकवाड़,
डेवोन
कॉनवे,
अजिंक्य
रहाणे
और
शिवम
दुबे
टीम
के
लिए
तेज
तर्रार
बल्लेबाजी
कर
रहे
हैं।
इस
सीजन
आईपीएल
में
रहाणे
का
एक
नया
रूप
देखने
को
मिला
है।
रहाणे
अपने
फॉर्म
को
बरकरार
रखना
चाहेंगे।
ऐसे
देखें
लाइव
मैच:
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
राजस्थान
रॉयल्स
के
बीच
होने
वाले
इस
मुकाबले
का
लाइव
टेलीकास्ट
स्टार
स्पोर्ट्स
नेटवर्क
के
अलग-अलग
चैनल्स
पर
अलग-अलग
भाषाओं
में
किया
जाएगा।
वहीं
मैच
की
लाइव
स्ट्रीमिंग
जियो
सिनेमा
एप
पर
उपलब्ध
रहेगी।
PAK
vs
NZ:
कीवी
बल्लेबाजों
ने
पाकिस्तानी
गेंदबाजों
की
लगाई
क्लास,
इतना
धोया
कि
बन
गया
मजाक
राजस्थान
रॉयल्स:
जोस
बटलर,
यशस्वी
जायसवाल,
देवदत्त
पडिक्कल,
संजू
सैमसन
(कप्तान/विकेटकीपर),
शिमरोन
हेटमेयर,
जेसन
होल्डर,
ध्रुव
जुरेल,
रविचंद्रन
अश्विन,
संदीप
शर्मा,
एडम
जम्पा,
युजवेंद्र
चहल।
चेन्नई
सुपरकिंग्स:
ऋतुराज
गायकवाड़,
डेवोन
कॉनवे,
अजिंक्य
रहाणे,
शिवम
दुबे,
मोइन
अली,
रवींद्र
जडेजा,
एमएस
धोनी
(कप्तान/विकेटकीपर),
तुषार
देशपांडे,
महेश
तीक्षणा,
मथीशा
पथिराना,
आकाश
सिंह।
Recommended
Video

IPL
2023:
Rinku
Singh
ने
फिर
से
जीता
दिल,
KKR
की
जीत
के
बाद
छुए
Virat
Kohli
के
पैर
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 RR vs CSK Toss Updates Rajasthan Royals opt to bat against Chennai Super Kings
Source link