Dead body of youth found in railway track | परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, पांच पुलिस कर्मी को लाइन अटैच

उमरिया2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उमरिया-जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के युवक का शव पाली थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक में मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर लगाया है। पुलिस ने युवक को प्रताड़ित किया और युवक ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनों ने बुधवार को शव को थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। और एसडीओपी के समझाइए के बाद मामला हुआ शांत हुआ। वहीं पुलिस अधीक्षक ने पांच पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।और जांच के आदेश दिये है। बुधवार को नवरोजाबाद निवासी नवाब खान उम्र लगभग 28 वर्ष का शव पाली थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक में मिला।पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और परिजन मौके पर पहुंचे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद और पीएम की करवाया और परिजनों को शव सौंप दिया। परिजनों ने शव को नौरोजाबाद थाना के बाहर रखकर प्रदर्शन करने लगे।और पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी पाली पहुंचे और परिजनों को समझाइए दी जिसके बाद मामला शांत हुआ लेकिन परिजन कार्यवाही के लिए अड़े हुए थे पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले में नाम आए पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि जांच प्रभावित न हो।इसके लिए पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। और जांच की जा रही है।
–सोशल मीडिया में वायरल सुसाइड नोट
Source link