[ad_1]
बुरहानपुर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुरहानपुर में 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती की शोभायात्रा में डीजे के उपयोग की परमिशन मांगी जा रही है। इसे लेकर बुधवार को पुलिस और समाजजन के साथ बैठक भी हुई थी, लेकिन बैठक में पुलिस ने डीजे के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। हालांकि बाद में साउंड सिस्टम लगाने की अनुमति मिल गई थी।
वहीं गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे समाजजन बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के साथ कलेक्टर भव्या मित्तल से मिलने पहुंचे और डीजे की परमिशन दिए जाने की मांग की। आंबेडकर जयंती पर बहुजन समाजजन विशेष रूप से शोभायात्रा निकालते हैं। इस बार डीजे के उपयोग की मांग की जा रही है।
विधायक ने कहा-शाम तक शर्तों के आधार पर परमिशन का आश्वासन मिला
दोपहर में बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने कलेक्टर भव्या मित्तल से मुलाकात की। विधायक ने बताया कि सभी लोग मिल जुलकर आंबेडकर जयंती मनाते हैं। इस बार समाजजन डीजे परमिशन मांग रहे हैं। कलेक्टर से बात हुई तो उन्होंने शाम 5 बजे तक कुछ कंडिशन रखकर अनुमति का आश्वासन दिया है। समाजजन को बुलाया गया है।

[ad_2]
Source link



