CSK vs RR: धोनी ने टॉस जीतकर लिया बॉलिंग का फैसला, मोइन अली की वापसी, जानें कैसी है प्लेइंग 11 | IPL 2023 CSK vs RR Today Match in Hindi: MS Dhoni wins toss and bat first, both playing 11 details here

आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

CSK
vs
RR
Match
in
Hindi:
आईपीएल
2023
में
आज
17वां
मुकाबला
है
जहां
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
राजस्थान
रॉयल्स
की
टीम
एक-दूसरे
के
आमने-सामने
हैं।
CSK
के
कप्तान
धोनी
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।
यह
मैच
चेन्नई
के
एमए
चिदंबरम
स्टेडियम
में
हो
रहा
है
जिसे
चेपॉक
स्टेडियम
भी
कहते
हैं।
सीएसके
की
टीम
इस
होम
ग्राउंड
पर
बहुत
ही
मजबूत
है
और
यह
इस
सीजन
में
अपने
घरेलू
मैदान
पर
उनका
दूसरा
मैच
है।
इससे
पहले
सीएसके
ने
यहां
लखनऊ
सुपरजाइंट्स
को
12
रन
से
हराया
था।
धोनी
एंड
कंपनी
अपना
पिछला
मैच
वानखेड़े
स्टेडियम
में
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
7
विकेट
से
जीतकर
आत्मविश्वास
से
लबरेज
है
और
इस
सीजन
में
3
में
से
दो
मैच
जीत
चुके
हैं।
वहीं
राजस्थान
रॉयल्स
की
टीम
ने
भी
तीन
में
से
दो
मैच
जीते
हैं
और
उनका
रन
रेट
और
भी
बेहतर
है।
राजस्थान
भी
चेन्नई
की
तरह
अपना
पिछला
मैच
जीतकर
आ
रही
है
जो
उन्होंने
अपने
घरेलू
मैदान
गुवाहाटी
के
बारसपारा
क्रिकेट
स्टेडियम
में
दिल्ली
कैपिटल्स
के
खिलाफ
जीता
था।
यह
सीएसके
के
कप्तान
के
तौर
पर
धोनी
का
200वां
मैच
भी
है।
सीएसके
के
पास
महेश
तीक्षाणा
और
मथीसा
पथीराना
टीम
में
जुड़
चुके
हैं।
बेन
स्टोक्स
और
दीपक
चाहर
की
चोट
अभी
भी
टीम
के
लिए
एक
झटका
है
लेकिन
मोईन
अली
के
वापस
आने
से
जरूर
कुछ
राहत
मिलेगी।
जहां
तक
प्लेइंग
11
की
बात
है
तो
सीएसके
के
कुछ
खिलाड़ी
चोटिल
हैं।
मिशेल
सैंटनर
और
ड्वेन
प्रिटोरियस
की
जगह
मोईन
अली
और
महेश
तीक्षणा
को
लाया
गया
है।
राजस्थान
रॉयल्स
(प्लेइंग
इलेवन):
यशस्वी
जायसवाल,
जोस
बटलर,
संजू
सैमसन
(कप्तान
और
कीपर),
देवदत्त
पडिक्कल,
शिमरोन
हेटमायर,
ध्रुव
जुरेल,
रविचंद्रन
अश्विन,
जेसन
होल्डर,
कुलदीप
सेन,
संदीप
शर्मा,
युजवेंद्र
चहल
चेन्नई
सुपर
किंग्स
(प्लेइंग
इलेवन):
डेवोन
कॉनवे,
रुतुराज
गायकवाड़,
अजिंक्य
रहाणे,
मोइन
अली,
शिवम
दूबे,
रवींद्र
जडेजा,
एमएस
धोनी
(कीपर
और
कप्तान),
सिसंदा
मगाला,
महेश
तीक्षणा,
तुषार
देशपांडे,
आकाश
सिंह
English summary
IPL 2023 CSK vs RR Today Match in Hindi: MS Dhoni wins toss and bat first, both playing 11 details here
Source link