Chief Minister Dr. Yadav went on foot to meet the citizens of the city on Diwali | दिवाली में लोगों से मिलने पैदल निकले सीएम डॉ यादव: उज्जैन में चरखी चलाकर गन्ने का रस निकाला; आज नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे – Ujjain News

उज्जैन में गुरुवार को दीपावली के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पैदल भ्रमण पर शहरवासियों को शुभकामनाएं देने निकल गए। सीएम डॉ यादव ने लोगों से मिलकर उन्हें मिठाई भी खिलाई। शहर के फ्रीगंज, शहीद पार्क, टावर चौक आदि क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करते हुए ना
.
मुख्यमंत्री यादव ने कई दुकानों में दुकान संचालकों और उनके परिजनों से मुलाकात कर सभी से चर्चा की। इस दौरान फ्रीगंज स्थित श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर और श्री राम लक्ष्मण मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिव्यांग दंपत्ति को स्वरोजगार के लिए कार्तिक मेले में दुकान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सीएम ने पैदल भ्रमण के दौरान गन्ने की चरखी से रस निकाला।
फ्रीगंज स्थित निवास पर सीएम ने की दीपावली की पूजा
इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव ने फ्रीगंज स्थित निवास पर दीपावली के अवसर पर पूजा अर्चना की। इस दौरान महापौर मुकेश टटवाल, संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा उपस्थित रहें।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिव्यांग दंपत्ति को स्वरोजगार के लिए कार्तिक मेले में दुकान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
आज 11 करोड़ रुपए से नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शुक्रवार सुबह जूना सोमवारिया के समीप स्थित श्री तिलकेश्वर गौ सेवा सदन गौशाला में गौ पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव नानाखेड़ा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर का लोकार्पण करेंगे।
नए बने नानाखेड़ा स्टेडियम खेल परिसर की लागत राशि 11.43 करोड़ है। खेल परिसर में राज्य खेल मलखंभ, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शूटिंग, जिम, ट्रैक आदि खेलों की सुविधाएं भी शामिल हैं। लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर परिसर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और दीपावली मिलन समारोह भी आयोजित किया जायेगा।

शहर में भ्रमण से पहले सीएम ने निवास में दिवाली पूजन किया।
Source link