[ad_1]
सिवनी19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी जिले में बहुत सारे विधुत उपभोक्ता बिजली बिल जमा नही करते हैं। जिसके कारण विभाग द्वारा बिल जमा कराने के लिए कई तरह के हटकण्डे अपनाए जाते हैं। जिससे विभाग के कर्मचारियों एवं उपभोक्ताओं के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होती है।
समय से बिल जमा कराने के लिए विभाग ने नया तरीका अपनाया है। जिसमे मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सिवनी वृत अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता कार्यालय धनौरा में नियमित तौर से बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है।
उपभोक्तओं की किया जा रहा सम्मानित
कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कांत तिवारी ने बताया कि प्रत्येक माह समय पर बिजली बिल जमा करने वालो को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसमे धनौरा तहसील के निवासी प्रशांत गोल्हनी, अमित जैन, नमन कुमार जैन, कृष्ण कुमार यादव, युवराज सिंह श्रीवास्तव ग्राम जामुनपानी ने बिजली बिल का भुगतान प्रत्येक माह की निर्धारित तिथि से पूर्व जमा किया है। जिन्हें विद्युत वितरण कार्यालय धनौरा में फूल माला पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही धनौरा नगर के अन्य उपभोक्ता को भी सम्मानित किया गया है।
स्मार्ट बिजली ऐप से कर रहे भुगतान
यह भी बताया गया कि धनौरा क्षेत्र में विद्युत उपभोक्ता जागरूक हैं। जो स्मार्ट बिजली ऐप के जरिए खुद स्वयं रीडिंग कर बिल का नियमित भुगतान कर रहे हैं। आगे भी निरंतर निर्धारित तिथि पर बिजली बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
अन्य उपभोक्ताओं को जागरूक करने का प्रयास
इस तरह समय से बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं का सम्मान करने से अन्य उपभोक्ताओं तक यह संदेश जाएगा कि वह भी समय से बिजली बिल जमा करें। ताकि परेशानी से बचा जा सके।


[ad_2]
Source link



