पन्ना जिले के केवायसी कम करने पर तीन पंचायत सचिव निलंबित | Three panchayat secretaries suspended for reducing KYC in Panna district

पन्ना10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश में इन दिनों लाड़ली बहना योजना का कार्य प्राथमिकता से चल रहा है। ऐसे में पंचायत स्तर पर इस योजना को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है। इसमें लापरवाही बरतने पर पन्ना जिला पंचायत सीईओ संघप्रिय ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन पंचायत सचिवों को निलम्बित कर दिया है। जिले में गुनोर, पवई,और शाहनगर जनपद के एक एक पंचायत सचिवों पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।
जानकारी के अनुसार पन्ना जिला पंचायत सीईओ ने पन्ना जिले के गुनोर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत सरंहजा के सचिव रामशिरोमणि मिश्रा को लाड़ली बहना योजना के कार्य में केवाईसी के कार्य मे लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।निलंबन के आदेश में बताया गया कि पंचायत सचिब ने लाड़ली बहना योजना में केवाईसी का काम मात्र 31.08% हुआ है। जिससें सचिव ने कार्य मे रुचि नहीं दिखाई है।
शाहनगर जनपद की मूलपारा ग्रामपंचायत के सचिव भगवत प्रसाद रजक ने मात्र 29 केवाईसी की है। इसलिए उन्हें भी निलंबित किया गया है। इसी प्रकार पवई जनपद की ग्राम पंचायत हीरापुर में 61केवाईसी होना पाई गई है। इसलिए जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामपंचायत के सचिव अली मोहम्मद को निलंबित कर दिया है।
पन्ना जिले के सचिव 14 दिवसीय स्वेक्षित अवकाश पर थे। सरकार से अपनी मांगों को लेकर अवकाश पर जाकर सांकेतिक हड़ताल पर थे। यही वजह है कि ग्राम पंचायतों में लाड़ली बहना योजना का कार्य प्रभावित हुआ है। अब एक एक कर पंचायत सचिवों कार्यवाही होना शुरू हो गई है।
हालांकि जिले सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष अजय पटेरिया ने बताया कि जिले भर के सचिव 14 दिवशीय अवकाश पर थे।जो अब अवकाश आज से सर्वसहमति से समाप्त कर दिया गया है।क्योंकि जिले में लाड़ली बहना योजना का कार्य प्रभावित हो रहा है।इसलिए शुक्रवार से सभी सचिव अपने काम पर आएंगे।
Source link