[ad_1]
विदिशा18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विदिशा में अंधी रफ्तार का कहर देखने को मिला , जब दहलाखेड़ी से विदिशा अपनी बेटी को बीएड की परीक्षा कराने ला रहे एक व्यक्ति और बाइक पर सवार उनकी बेटी की कार की टक्कर के बाद मौत हो गई। ग्राम हिरनई के नजदीक हुए इस हादसे में बेटी की मौके पर तो पिता की मेडिकल कालेंज में इलाज के दौरान मौत हुई।
जानकारी के अनुसार त्योंदा थाना क्षेत्र के ग्राम दहलाखेड़ी में रहने वाले 50 वर्षीय प्यारेलाल अहिरवार अपनी बेटी 21 वर्षीय मुस्कान को गल्र्स कालेज में दोपहर तीन बजे होने वाले बीएड का पेपर दिलाने विदिशा आ रहे थे। उसी दौरान ग्राम हिरनई के पास हाईवे रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने प्यारेलाल की बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कार की टक्कर के बाद बाइक कई फिट ऊपर उछली थी। बताया गया कि मुस्कान की घटना स्थल पर ही सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ने जब घायलों को देखा तो वे परिचित निकले। ग्यारसपुर से विदिशा आ रही एम्बूलेंस से उन्हें विदिशा लाया गया। मुस्कान के शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखवाया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल प्यारेलाल का इलाज शुरू किया गया। जहां इलाज के दौरान देर शाम आठ बजे के लगभग उन्होंने भी दम तोड़ दिया। सिविल लाइन पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही में जुटी है।
[ad_2]
Source link



