[ad_1]
दतिया29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दतिया में शुक्रवार शाम मौसम ने एक बार फिर करवट ली, जिसके बाद बादल छा गए और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल कुछ जगह हवाओं के चलते आडी हो गई। मौसम के इस बदलाव का फसलों पर प्रभाव पड़ने की आशंका किसानों ने जताई है। वहीं, मौसम विभाग ने भी आने वाले दो दिन बादल छाने और बारिश की संभावना जताई है।
किसनों का कहना है कि, शाम को तेज हवा के साथ बूंदाबादी हुई। तेज हवा से गेहूं की फसलों में अभी ज्यादा नुकसान नहीं है। कहीं-कहीं खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की कमर तेज हवा ने तोड़ दी है। आसमान में छाय बदलों के कारण किसान चिंतित नजर आ रहा है।
दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक हुकुम सिंह ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और राजस्थान में बने चक्रवात के चलते यह स्थिति बनी हुई है, जो 20 मार्च तक जारी रहेगी। इस कारण जिले में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी आसार बने हुए है। वहीं, आज का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री और न्यूतम तापमान 17 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
[ad_2]
Source link



