[ad_1]
ग्वालियर41 मिनट पहले
नसेनी लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करती हुई
ग्वालियर में गरीबों के बिजली कनेक्शन काटे जाने का विरोध करते हुए सैकड़ों की तादात में कांग्रेसी नसेनी लेकर ऊर्जा मंत्री का बंगला घेरा। साथ ही धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों का कहना था कि हम नसेनी लेकर आए हैं, जिस नसेनी पर चढ़कर मंत्री लोगों के कनेक्शन जोड़ते थे वे उसे भूल गए हैं। यही कारण है कि कांग्रेस उन्हें नसेनी भेंट करने आए हैं। प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए 250 कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध शांति भंग किए जाने के आरोप में वैधानिक कार्रवाई की है। हंगामे पर ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों से उन गरीबों की सूची मांगी है, जिनके बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। साथ ही कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन को चुनावी स्टंट बता रहे हैं।

कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर बस में भरकर पुलिस लाइन ले जाती पुलिस
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को कांग्रेसी प्रदेश सरकारी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सरकारी आवास रेसकोर्स रोड स्थित 38 नंबर बंगले का घेराव करने पहुंचे थे। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुनील शर्मा कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी एक नसेनी लिए हुए थे और सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे। प्रदर्शन के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने बताया कि गरीबों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसी के चलते लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, जबकि इन दिनों बच्चों की परीक्षाएं चल रही है। बिजली कनेक्शन काटने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। वे वहीं नसेनी लेकर आए हैं जिस पर चढ़कर बिजली मंत्री ने पिछले कुछ समय पहले एक कनेक्शन जोड़ा था। वे बिजली मंत्री को नसेनी भेंटकर अपना विरोध दर्ज कराना चाहते हैं। वहीं अपने सरकारी बंगले में मौजूद बिजली मंत्री तोमर ने बाहर आकर प्रदर्शकारियों से बात की।
ऊर्जा मंत्री का कहना बताओ किसका कनेक्शन काटा
कांग्रेसियों की मांग जानने के बाद ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेसियों से उन गरीबों की सूची मांगी है जिनके कनेक्शन काटे गए हैं। साथ ही कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को आगामी विधानसभा चुनाव से प्रेरित बताया है। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व घोषित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे। इसी के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
कांग्रेसियों का विरोध उग्र होते ही की गिरफ्तारी
बता दें कि जब कांग्रेसियों का विरोध तेज होने लगा तो मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें चेतावनी दी। लेकिन जब पुलिस की चेतावनी का कांग्रेसियों पर कोई असर नहीं हुआ और कांग्रेसी पुलिस की बस के आगे लेट गए तो पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। मौके से पुलिस ने 250 कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन पहुंचाया है।
पुलिस का कहना
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के अनुसार शांति भंग किए जाने के आरोप में ढाई सौ से ज्यादा कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हें तीन बसों की सहायता से डीआरपी लाइन ले जाया गया है। जहां उन पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link



