Home मध्यप्रदेश होली मनाने जा रहे मां-पिता और मासूम बेटी पर कार चढ़ाई, तीनों...

होली मनाने जा रहे मां-पिता और मासूम बेटी पर कार चढ़ाई, तीनों गंभीर, जीएसआईटीएस के कार चालक को तुरंत जमानत – Road Accident Gsits Student Family Injured Three People Serious Baby Girl

35
0

[ad_1]

होली मनाने जा रहे मां-पिता और मासूम बेटी पर कार चढ़ाई

होली मनाने जा रहे मां-पिता और मासूम बेटी पर कार चढ़ाई
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

होली का त्योहार एक परिवार के लिए दर्द और तकलीफों का दिन बन गया। त्योहार मनाने बाइक से गांव जा रहे दंपती को रांग साइड से आ रही एक कार ने जोर से टक्कर मार दी। तीनों सात फीट तक उछलकर नीचे गिरे। तीनों की हालत गंभीर है। पुलिस ने जीएसआईटीएस के छात्र को थाने से ही तुरंत जमानत दे दी। यह दर्दनाक हादसा सोमवार दोपहर राजकुमार ब्रिज पर हुआ।

तीनों की हालत नाजुक

बाइक चला रहे युवक की दोनों टांगे टूट गई हैं। सिर के बल गिरने से बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा गया है। बच्ची की मां को भी 24 घंटे बाद होश नहीं आया है। दोनों मां-बेटी की हालत नाजुक है।  हादसे के बाद लोगों ने कार चालक को पकडक़र पुलिस के हवाले किया जबकि एक और साथी भाग निकला। 

रांग साइड से तेज गति से आया

परदेशीपुरा टीआई पंकज द्विवेदी ने बताया कि सिरपुर के आकाश नगर निवासी किशोर सिंह (28), पत्नी देवकन्या (25) और उनकी बेटी नायरा के साथ हादसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी देवास निवासी रोहित पांचाल ने बताया कि कार (एमपी 09-जेडएच-8104) का चालक मालवा मिल तरफ से तेज रफ्तार में रांग साइड से ब्रिज चढऩे लगा। दंपती अपनी साइड से ब्रिज चढ़ रहे थे। तभी कार ने ऑटो को ओवरटेक किया और सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी।

बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दंपती व उनकी बच्ची कई फीट ऊपर उछलकर गिरे। दुर्घटना के बाद कार चालक गाड़ी रोकने के बजाय दंपती पर कार चढ़ाकर भागने लगा। लोगों ने उसे घेरा तो उसके साथ बैठा एक युवक गेट खोलकर भाग निकला। कार किसी रंजना सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।

नशे में था आरोपी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आशंका है कि कार चालक आशुतोष और उसका साथी नशा करने के बाद घूमने निकले थे। आशुतोष दुबे निवासी बंबई की चाल मालवा मिल है। वह मूल रूप से बनारस का रहने वाला है और जीएसआईटीएस का छात्र है। 

बच्ची वेंटिलेटर पर, माता-पिता की हालत भी नाजुक

घायल किशोर ठेके पर फर्नीचर बनाने का काम करता है। उसके बड़े भाई बिलतोष ने बताया कि पूरा परिवार बिखर गया। मासूम बालिका ज्यादा गंभीर है उसे डॉल्फिन हॉस्पिटल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा है। उसके कान से लगातार खून बह रहा है। पति-पत्नी का इलाज यूनिक हॉस्पिटल में चल रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here