कोर्ट के आदेश पर पति ने दिए 5 लाख, घर जाते समय पत्नी से लूट, वारदात से पहले ससुराल पक्ष ने दी थी धमकी | Separation between couple in Rewa: Husband gave 5 lakhs on court order, robbed wife while going home

- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Separation Between Couple In Rewa: Husband Gave 5 Lakhs On Court Order, Robbed Wife While Going Home
रीवा5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- बिछिया थाना अंतर्गत चिराहुला मंदिर से लगे कमांडेंट बंगले के पास घटना
रीवा शहर के बिछिया थाना अंतर्गत चिराहुला मंदिर से लगे कमांडेंट बंगले के पास एक महिला के साथ 5 लाख रुपए लूट का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक दंपति के बीच अलगाव हो गया था। दोनों के बीच चल रही अनबन को लेकर 6 साल से फैमिली कोर्ट में केस चल रहा था। सोमवार की दोपहर कोर्ट के आदेश पर पति ने 5 लाख रुपए दिए। रकम लेने के बाद पत्नी अपने भाई के साथ बाइक में सवार होकर घर जा रही थी।
जिसको दो बाइक में आए चार नकाबपोश बदमाशों ने लूट लिया। घटना के बाद महिला का भाई एक बिना नंबर की बाइक को खींचकर पकड़ लिया। दावा है कि बदमाश दूसरी बाइक में बैठकर लुटेरों के साथ फरार हो गया है। वारदात के बाद घटना की सूचना बिछिया पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के बयान लिए। चर्चा है कि पति को पुलिस को उठाया। फिलहाल दोनों पक्षों के बयान लेकर भूमिका जांची जा रही है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक दीपा सिंह पटेल 30 वर्ष निवासी गोपाल नगर थाना बिछिया अपने छोटे भाई कुणाल सिंह पटेल के साथ कोर्ट से 5 लाख रुपए कैश लेकर घर जा रही थी। तभी सोमवार की शाम साढे चार बजे चिरहुला के पास कमांडेंट बंगले के सामने वाली गली से जा रही थी। इसी बीच पीछे से दो बाइक में आए चार लुटेरों ने रुपयों से भरा झोला छीनकर भाग गए। हालांकि एक पल्सर बाइक को महिला के भाई ने पकड़ लिया है।
2016 में हुई थी रतहरा में शादी
पीड़ित महिला ने बताया कि वर्ष 2016 में विजय पटेल 32 वर्ष निवासी रतहरा से उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से हुई। आरोप है कि कुछ महीनों बाद पति का कई महिलाओं से अफेयर सामने आया। ऐसे में मैंने कोर्ट की शरण ली। कई पेशियों के बाद 30 जनवरी को न्यायालय के आदेश पर ससुराल पक्ष ने 5 लाख रुपए कैश दिया। कोर्ट परिसर में ही पति ने धमकी दी। कहा कि पैसा तो ले ली, जाएगी कहां। महज आधे घंट बाद मेरे साथ वारदात हो गई है।
Source link