Bhopal Train News Route Of Jodhpur-bhopal Express Changed Due To Non-interlocking Work – Amar Ujala Hindi News Live

ट्रेन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खंड पर नावा सिटी-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से प्रारंभ, समाप्त होने वाली गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ़ जंक्शन-डेगाना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-रतनगढ़ जंक्शन-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
इन गाड़ियों के भी मार्ग परिवर्तित
-
गाड़ी संख्या 12168 बनारस-लोकमान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 15 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।
-
गाड़ी संख्या 12142 पाटली पुत्र-लोकमान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 15 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।
-
गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस दिनांक 15 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।
-
गाड़ी संख्या 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 15 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।
Source link