मौहोरी टोल प्लाजा के पास ट्रक के पहिए की चपेट में आया युवक | A young man got hit by the wheel of a truck near Mauhori toll plaza

सतना23 मिनट पहले
बेला-बमीठा नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
हासिल जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे पर जिले के नागौद थाना अंतर्गत मौहारी टोल प्लाजा के पास शुक्रवार शाम को हादसा हुआ। इसमें ट्रक से टक्कर होने के बाद युवक दब गया और उसने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बताया गया कि सतना-नागौद के बीच मौहारी स्थित नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा के पास ट्रक नंबर MP 19 HA 8405 ने सामने से आ रही बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और उसकी बाइक ट्रक के पहियों के नीचे आ गई। वहां से गुजरने वाले लोगों और स्थानीय जनों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला और एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा।
शाम लगभग साढ़े 6 बजे जिला अस्पताल लाए गए घायल बाइक सवार का इलाज शुरू ही हुआ था कि कुछ ही देर में उसकी सांसें थम गई। उधर, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला। नागौद पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है।

Source link