देश/विदेश

Tunisha Sharma: सिर्फ 20 साल की उम्र और पीछे छोड़ गई हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी, घर में अकेले कमाने वाली थीं तुनिषा

हाइलाइट्स

24 दिसंबर को शो के सेट पर तुनिषा शर्मा की लाश वॉशरूम में मिली थी.
तुनिषा शर्मा के को-एक्टर शीजान खान से पुलिस पूछताछ कर रही है.

मुंबई. लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत की खबर ने हर किसी को सकते में डाल दिया है. टीवी शो अली बाबा दास्तान-ए-काबुल की मुख्य किरदार निभाने वाली तुनिषा शर्मा बीते 24 दिसंबर को शो के सेट पर मृत पाई गई थीं. तुनिषा का अंतिम संस्कार आज मंगलवार को किया गया. रिपोर्टों के अनुसार तुनिषा अपने परिवार की इकलौती सदस्य थीं, जो कमा रही थीं. बेटी की मौत के बाद से उनकी मां पूरी तरह टूट चुकी हैं.

अपने पीछे 15 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़कर गई हैं तुनिषा
तुनिषा की मां ने उनके को-एक्टर शीजान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक तुनिषा अपने पीछे 15 करोड़ रुपये की संपत्ति और एक शानदार अपार्टमेंट छोड़कर गई हैं. तुनीषा ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्षों के बारे में बात की थी. अपने करियर के शुरुआती दिनों की बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘इंटरनेट वाला लव शो में अभिनय करने से पहले ही मैं तनाव में थी. मैं छोटी उम्र से काम कर रही हूं और कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था.’

पुलिस आरोपी शीजान से कर रही है पूछताछ
इस बीच, अभिनेता शीजान खान ने इन आरोपों से इनकार किया है कि मृतक अभिनेत्री के साथ रिश्ते में रहने के दौरान वह कई लड़कियों के साथ डेटिंग कर रहे थे. मंगलवार को वालीव पुलिस ने कहा कि खान बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं और उन्होंने अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है कि उन्होंने अपने अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के सह-कलाकार के साथ ब्रेकअप क्यों किया.

24 दिसंबर को वॉशरूम में लटकी मिली लाश
बीते 24 दिसंबर को टीवी सीरियल के सेट पर तुनिषा की लाश वॉशरूम में लटकी मिली थी. मृतक अभिनेत्री की मां ने दावा किया है कि शीजान तुनिषा को धोखा दे रहा था. तुनिषा की मां के बयान के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई और अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया. शीजान पिछले दो दिनों से पुलिस हिरासत में है और हम आरोपी से लगातार पूछताछ कर रहे हैं, “एक पुलिस अधिकारी ने कहा.

पुलिस के मुताबिक महिला अधिकारी के सामने पूछताछ के दौरान शीजान टूट गया. वालीव थाने की महिला पुलिस अधिकारी जब आरोपी से पूछताछ करने पहुंची तो वह रोने लगा. लगातार दो दिनों तक वह तुनिषा से संबंध तोड़ने की अलग-अलग थ्योरी सुनाता रहा. लेकिन जब एक महिला अधिकारी ने उससे पूछताछ की तो वह रोने लगा.

Tags: Entertainment news., Tv actresses


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!