मध्यप्रदेश

First Atm Opened In Bageshwar Dham, Baba Bageshwar Inaugurated It By Performing Puja – Chhatarpur News

प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वरधाम में अब ATM की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इसका शुभारंभ धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री ने विधिवत पूजन कर किया। इससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। यह पहला ATM स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा द्वारा खोला गया है।

Trending Videos

ये भी पढ़ें- हनुमान जी की गदा से की पिता की हत्या, चचेरे भाई को भी किया लहूलुहान, जांच में जुटी पुलिस

बागेश्वर धाम पीठ पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बैंक ने दो एटीएम मशीनें स्थापित की हैं, जिनका उद्घाटन पूज्य सरकार ने फीता काटकर किया। भविष्य में यहां बैंक की एक शाखा भी प्रारंभ की जाएगी, जिससे भक्तों को बैंकिंग सेवाओं की और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी।

ये भी पढ़ें- फसल चोरी की शिकायत करने SP ऑफिस जा रहे किसान की रास्ते में मौत,बेटा शव लेकर पहुंचा

काफी दूर था एटीएम

बता दें कि पहले बागेश्वर धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं को नकदी निकालने में असुविधा होती थी। पैसे निकालने के लिए उन्हें 15 किलोमीटर दूर बमीठा या 30 किलोमीटर दूर छतरपुर जाना पड़ता था। अब ATM मशीन लगने से यह समस्या हल हो गई है। इसके अलावा, बैंक द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि इस शाखा में विदेशी मुद्रा विनिमय की सुविधा भी उपलब्ध हो, ताकि विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस सुविधा से बागेश्वर धाम आने वाले भक्तों को न केवल नकदी निकालने की सुविधा मिलेगी, बल्कि वे अन्य बैंकिंग सेवाओं का भी लाभ उठा सकेंगे। यह पहल धाम को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

बाबा बागेश्वर ने पूजन कर किया शुभारंभ।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!