रूसी नौसेना के पास है वो हाइपरसोनिक मिसाइल, जिसकी दुनिया में नहीं कोई बराबरी: पुतिन का बड़ा दावा

मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि पश्चिमी समर्थित यूक्रेन में मॉस्को की आक्रामक कार्रवाई के मद्देनजर रूस अपनी सैन्य क्षमता और परमाणु बलों की तैयारी को विकसित करना जारी रखेगा. पुतिन ने अपने देश के उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ एक टेलीविजन बैठक के दौरान कहा, ‘सशस्त्र बल और हमारे सशस्त्र बलों की युद्धक क्षमता लगातार और हर दिन बढ़ रही है. और निश्चित रूप से हम इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.’
उन्होंने कहा कि रूस अपने ‘हमारे परमाणु परीक्षण की लड़ाकू तैयारी में भी सुधार करेगा’. रूसी नेता ने नई जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल के बारे में भी जानकारी दी, जिसका रूसी सैनिक जनवरी से इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे. पुतिन ने कहा, ‘जनवरी की शुरुआत में, एडमिरल गोर्शकोव फ्रिगेट को नई जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस किया जाएगा, जिसका दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है.’
लड़ाई के लगभग दस महीने पूरे हो चुके हैं. इस दौरान रूस को यूक्रेन में जमीन पर लगातार अपमानजनक नाकामयाबी का सामना करना पड़ा है. हालांकि, अब रूस युद्ध में यूक्रेन पर हवाई हमले और तेज कर रही है.
रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने क्या कहा?
रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन में रूसी सैनिक ‘पश्चिम की संयुक्त सेना’ से लड़ रहे हैं. शोइगु ने यह भी कहा कि मास्को ने आज़ोव सागर पर दो यूक्रेनी बंदरगाह शहरों का उपयोग करने की योजना बनाई है, जिसे उसके सैनिकों ने आक्रामण के दौरान जब्त कर लिया था. शोइगू ने कहा, ‘बर्डियांस्क और मारियुपोल में बंदरगाह पूरी तरह से काम कर रहे हैं. हम वहां सहायक जहाजों, आपातकालीन बचाव सेवाओं और नौसेना की जहाज मरम्मत इकाइयों के लिए कुछ बुनियादी चीजें तैनात करने की योजना बना रहे हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia, Ukraine, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 20:08 IST
Source link