VIDEO: पहले घुटनों के बल आए… फिर किया दंडवत प्रणाम, 13 सेकेंड तक जमीन पर लेटे रहे संबित पात्रा, पर क्यों?

पुरी. जय जगन्नाथ के जयकारों और झांझ-मंजीरों की ध्वनि के बीच, भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की ‘बहुड़ा यात्रा’ या वापसी उत्सव सोमवार को पुरी में शुरू हुआ. इस मौके पर बीजेपी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने भगवान जगन्नाथ दंडवत प्रणाम किया.
लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में एक औपचारिक ‘धाडी पहांडी’ (शोभायात्रा) के माध्यम से भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ को ‘चक्रराज सुदर्शन’ के साथ श्री गुंडिचा मंदिर से उनके रथों तक लाया गया. इसके साथ ही भगवान की 12वीं शताब्दी के श्रीमंदिर की ओर वापसी यात्रा या ‘बहुड़ा यात्रा’ की शुरुआत हुई.
#WATCH | Odisha: On the occasion of the Bahuda Yatra, BJP MP Sambit Patra offers prayer at the Lord Jagannath temple in Puri pic.twitter.com/Tccf654UdI
— ANI (@ANI) July 15, 2024