Full story of pankhuri srivastava till she became a successful entrepreneur mbh

नई दिल्ली. Woman Entrepreneur पंखुड़ी श्रीवास्तव का 32 साल की उम्र में 24 दिसंबर 2021 को निधन हो गया. पंखुड़ी महिलाओं पर फोकस करने वाली सोशल कम्युनिटी ‘पंखुड़ी’ (Pankhuri) और रेंटल स्टार्टअप ग्रैबहाउस (Grabhouse) की फाउंडर थीं. साधारण से परिवार से आने वाली पंखुड़ी श्रीवास्तव ने छोटी सी उम्र में ही कामयाबी की बुलंदियों को छू लिया था. पंखुड़ी ने 2012 में ग्रैबहाउस की स्थापना की, जिसे साल 2016 में ऑनलाइन क्लासीफाइड कंपनी क्विकर (Quikr) ने खरीद लिया. पंखुड़ी श्रीवास्तव ने महिलाओं पर फोकस करने वाले प्लेटफॉर्म पंखुड़ी को साल 2019 में लॉन्च किया था.
‘पंखुड़ी’ के जरिए इसके सदस्यों को लाइव इंटरएक्टिव कोर्स, एक्सपर्ट चैट और रूचि आधारित क्लब के माध्यम से सामाजिकरण, खोजना और स्किल डेवलपमेंट बढ़ाने में मदद मिलती है. इस प्लेटफॉर्म ने उन्हें बेहतर और लाइफस्टाइल की बातचीत में एक्टिव बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है. पंखुड़ी ने Sequoia Capital India’s startup accelerator programme, Surge के साथ ही India Quotient and Taurus Ventures से 0.32 करोड़ डॉलर जुटाए.
छोटे शहर से शुरू किया था सफर
उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर झांसी की रहने वाली पंखुड़ी की राह इतना आसान नहीं था. 25 साल की पंखुड़ी श्रीवास्तव पढ़ाई पूरी करने के बाद जब झांसी से मुंबई पहुंचीं तो उन्हें रेंट पर फ्लैट लेने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ब्रोकर्स को भारी-भरकम फीस देनी पड़ी. इसी दौरान उनके दिमाग में आइडिया आया कि क्यों न ऐसी कंपनी शुरू करें, जिससे लोगों को घर ढूंढने में इतनी जद्दोजहद न उठानी पड़े. इसके बाद उन्होंने 20 हजार रुपए की लागत से ग्रैबहाउस की शुरुआत की. बाद में इसक कंपनी का सालाना टर्नओवर 720 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- अब ऑनलाइन खाना मंगाना और कपड़े खरीदना पड़ेगा महंगा, 1 जनवरी से बदल जाएंगे GST के नियम
इंडिया की बड़ी इंटरप्रेन्योर बनना चाहती थीं पंखुड़ी
पंखुड़ी ने 6 साल पहले एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता रजनीश श्रीवास्तव बैंक में मैनेजर हैं. उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई झांसी के सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज से की थी. इसके बाद भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई की. फिर मुंबई चली गईं. उन्होंने बताया था कि वे इंडिया की बड़ी वीमेन इंटरप्रेन्योर बनना चाहती थीं.
घर में कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन
पंखुड़ी श्रीवास्तव की कंपनी ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनकी CEO पंखुड़ी श्रीवास्तव का 24 दिसंबर को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Women Entrepreneurs, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : December 27, 2021, 14:12 IST
Source link