Life benefit camp started at Om Shanti Bhawan, Indore | इंदौर के ओम शांति भवन में जीवनोपयोगी शिविर प्रारंभ: जीवन को आसान बनाने की टेक्नोलॉजी है आध्यात्मिकता – प्रो. ई वी गिरीश

भूषण लाल. इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वर्तमान समय संसार में साइंस ने नए-नए आविष्कार कर भौतिक सुखों के साधन मानव को दिए हैं। नित नई-नई टेक्नोलॉजी से हर क्षेत्र में कार्य आसान हो गया है लेकिन मानव जीवन आसान होने के बजाय कठिन होता जा रहा है। जीवन में स्ट्रेस बढ़ता जा रहा है, इस चिंता और तनाव के कारण मनुष्य अनेक शारीरिक और मानसिक बीमारियों से ग्रसित होता जा रहा है। यदि हमें जीवन को उत्सव बनाना है तो आध्यात्मिकता के पथ पर कदम बढ़ाना होगा। उक्त विचार मुंबई से आए अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर एवं कॉर्पोरेट ट्रेनर प्रो. ई वी गिरीश ने शनिवार को ज्ञान शिखर, ओमशांति भवन, न्यू पलासिया में आयोजित पांच दिवसीय शिविर – आध्यात्मिकता के पथ पर जीवन उत्सव के अंतर्गत व्यक्त किए।

जीवनोपयोगी शिविर में शामिल हुई महिलाएं।
सत्य की पहचान नहीं होने के कारण अतीत या भविष्य की चिंता
Source link