अजब गजब
अब पंजाब के स्कूल-कॉलेज में नहीं मिलेगी एनर्जी ड्रिंक, सरकार ने लगाई रोक

सांकेतिक फोटो
पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों के 500 मीटर के दायरे में और स्कूल-कॉलेजों की कैंटीन में एनर्जी ड्रिंक की बिक्री पर रोक लगा दी है। इससे पहले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने इसे लेकर मौखिक आदेश दिए थे। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने तय किया है कि एनर्जी ड्रिंक से होने वाले नुकसानों को लेकर सरकार के द्वारा सर्वे करवाया जाएगा और सर्वे के नतीजों के आधार पर एनर्जी ड्रिंक को पूरे पंजाब में बैन करने पर भी विचार किया जा सकता है।