मध्यप्रदेश

Miss India-Miss World crown has to be brought back | मिस इंडिया-2024 बोलीं-7 साल की उम्र में सपना देखा: उज्जैन की निकिता ने कहा- अब मेरे लिए देश मिस वर्ल्ड का सपना देख रहा – Ujjain News

मैं जब 7 साल की तब से मां मुझे फैंसी ड्रेस में मिस इंडिया बनाकर भेजती थी, उसी सपने को मैंने जिया और आज वो सपना पूरा भी हुआ। वो छोटी सी लड़की जिसने अकेले 7 साल की उम्र में मिस इंडिया बनने का सपना देख। आज वही पूरी इंडिया के साथ मिस वर्ल्ड बनने का सपना

.

ये कहना है हाल में मुंबई में आयोजित मिस इंडिया-2024 का खिताब जीतने वाली उज्जैन की निकिता पोरवाल का। निकिता अब मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। निकिता के पिता अशोक पोरवाल ऑयल का कारोबार करते हैं। उज्जैन के नगर निगम के सामने अरविंद नगर में रहने वाले अशोक पोरवाल और राजकुमारी पोरवाल की बेटी निकिता बचपन से ही स्कूल में होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेती थी। ये पहली बार है, जब मध्यप्रदेश से किसी ने मिस इंडिया का खिताब जीता है।

मिस इंडिया 2024 के ग्रैंड फिनाले में विनर रही निकिता पोरवाल।

दैनिक भास्कर ने 16 अक्टूबर को मुंबई के वर्ली में आयोजित मिस इंडिया 2024 के ग्रैंड फिनाले में विनर रही निकिता पोरवाल, फर्स्ट रनर अप रेखा पांडे और सेकंड रनर अप आयुषी ढोलकिया ने खास बातचीत कर उसके मिस इंडिया के मुकाम तक पहुंचने के अनुभव को जाना

सबसे पहले पढ़िए मिस इंडिया 2024 की विनर निकिता पोरवाल की कहानी और उनके अनुभव के बारे में….

उज्जैन में पढ़ाई के बाद गुजरात में सीखी मॉडलिंग

उज्जैन के कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी कर एक्टिंग, मॉडलिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग का कोर्स करने के लिए निकिता गुजरात के महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा चली गई। निकिता को बचपन से ही नाटक का शौक था। स्कूल, कॉलोनी में होने वाली प्रतियोगिता और नाटक में हिस्सा लेती थी। एक साल से मुंबई में रहकर मॉडलिंग कर रही निकिता कई एड फिल्म में काम काम कर चुकी है। हाल ही में उनका चम्बल पास नामक फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

2 महीने पहले जीता था फेमिना मिस इंडिया का खिताब

करीब दो माह पहले ही निकिता पोरवाल ने 200 प्रतिभागियों के बीच फेमिना मिस इंडिया मध्यप्रदेश-2024 का खिताब जीता था। उन्होंने पहली बार किसी ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था और उसमें वे सिलेक्ट हुई थीं। निकिता को एक्टिंग के अलावा लिखने का भी शौक है। निकिता कई नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज ड्रामा की स्क्रिप्ट लिख चुकी हैं। उनके लिखे ड्रामा में 250 पेज की कृष्ण लीला भी है।

Q. अब तक का स्ट्रगल कैसा रहा? मिस इंडिया बनने तक क्या चैलेंजेस रहे

A. जब मैं 7 साल की थी तब से माँ मुझे फेंसी ड्रेस में मिस इंडिया बनाकर भेजती थी.. मुझे क्राउन पहनकर वॉक करते हुए स्टेज पर जाना बहुत पसंद है। उसी वक्त मेरे दिमाग में आया कि मुझे मिस इंडिया बनना है। मिस इंडिया बनने का सपना अकेले देखा था, जो पूरा भी हुआ। लेकिन अब मैं पूरी इंडिया के साथ वर्ल्ड का सपना देख रही हूं।

Q. मिस इंडिया का सफर बॉलीवुड के दरवाजे खोल देता है। आपने फिल्मों के बारे में क्या सोचा है?

A. मैंने थिएटर से स्टार्ट किया था। मिस इंडिया की जर्नी के दौरान मुझे महसूस हुआ कि ताज पहनने के बाद मेरी इस जर्नी में बड़ा बदलाव आएगा। संजय लीला भंसाली की फिल्मों के साथ-साथ मीरा नायर की फिल्मों में भी रियल केरैक्टर निभाना चाहती हूँ ।

Q. क्या बड़े शहर और छोटे शहर की लड़कियों के संघर्ष अलग होते हैं? आपको किस तरह की चुनौतियां मिलीं?

A. मैंने उज्जैन को कभी छोटे शहर के रूप में नहीं देखा क्योंकि हमारे यहां बाबा महाकालेश्वर खुद है। जहां बाबा महाकाल है वह छोटा शहर नहीं हो सकता है मुझे बाबा महाकाल की कहानियों से ही मेरे अंदर अपनी स्टोरी कहने का पैशन आया था कि मुझे अपनी स्टोरी कहनी है।

Q. उज्जैन शहर की कोई ऐसी बात जो सबको बताना चाहें और कोई एक ऐसी बात जिसे बदलना चाहेंगी?

A. सबसे अच्छी बात यह है कि उज्जैन के लोग बहुत ही सीधे साधे हैं। जिन्हें यह भी नहीं पता कि मिस इंडिया का प्लेटफार्म कैसा है। मैं उज्जैन और मध्य प्रदेश से पहली लड़की हूं जो मिस इंडिया बनी। मां मेरी सफलता के लिए महाकाल में अभिषेक करवा रही थी। परिवार ने आंख बंद करके मेरा सपोर्ट किया। मुझे लगता है कि थोड़ी अवेयरनेस और नॉलेज के साथ अपने आप से सिमट कर रहने के अलावा भी थोड़ा बाहर आना चाहिए। उज्जैन देश की धड़कन है।

Q. आपने सीता, राधा के किरदार निभाए हैं, इन दोनों को आप कैसे देखती हैं?

A. सीता का कैरेक्टर करते हुए करीब 5 साल हो गए हैं। मेरे पहले नाटक में कहा गया कि लीड रोल उम्मीद मत करना, लेकिन मुझे सीता के रूप में लीड रोल मिला। सीता माता की यह मर्जी थी कि मैं उनका रोल निभाऊ। मैंने नहीं बल्कि उन्होंने मुझे चुना था। कृष्ण लीला नाटक में राधा के कैरेक्टर की आवाज उसके डायलॉग उसका किरदार भी मेरा था। इसलिए राधा का किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है।

Q. अगर आपको अधिकार मिले तो भारत में क्या बदलना चाहेंगी?

A. हमारे यहां औरतों को पता ही नहीं होता कि उनके साथ क्या गलत हो रहा है। उन्हें लगता है कि यह उनका काम है। हर बार समझौता करना होता है। लेकिन मुझे अब खुशी है कि बदलाव आ रहा है ऐसे कई सेक्टर है जहां पर लड़कियां अब आगे आ रही हैं…

Q. उन लड़कियों को क्या मैसेज देंगी जो आप की तरह मिस इंडिया बनना चाहती हैं?

A. जो लड़कियां सपना देखने की हिम्मत रखती है। उनसे यही कहना चाहूंगी कि सिर्फ सपने देखना ही काफी नहीं रहेगा आपको अपने सपने को पूरा करने के लिए पेशनेट होना होगा, क्रेजी होना पड़ेगा।

Q. आज आप इस मुकाम पर हैं, अपने प्रशंसकों से क्या कहना चाहेंगी?

A. एक छोटी सी लड़की जिसने 7 साल की की उम्र में मिस इंडिया बनने का सपना अकेले देखा था। लेकिन अब मैं पूरी इंडिया के साथ वर्ल्ड का सपना देख रही हूं। यह जो प्लेटफार्म मुझे मिला है, जिससे सारी यंग लड़कियों की नजर मुझ पर है अगर मैं खुद में थोड़े-थोड़े बदलाव लाकर खुद को बदल सकूं उनके लिए एक इंस्पिरेशन बन सकूं तो अपने देश के लिए बदलाव लेकर आ पाऊंगी।

अब पढ़िए मिस इंडिया-2024 में फर्स्ट और सेकेंड रनर से बातचीत

मिस इंडिया प्रतियोगिता की फर्स्ट रनर अप रेखा पांडे।

मिस इंडिया प्रतियोगिता की फर्स्ट रनर अप रेखा पांडे।

मैं इम्तियाज अली और संजय लीला भंसाली की बड़ी फैन, मेरे रूम में इनके पोस्टर लगे – फर्स्ट रनर अप रेखा पांडे

मैं यूनियन टेरिटरी दादर नगर हवेली से हूं। वहां के बारे में काफी कम लोग जानते हैं। मैं 8 साल की थी जब पहला आर्टिकल प्रियंका चोपड़ा के बारे में पढ़ा वह आर्टिकल पढ़ कर मुझे पता लगा कि मिस इंडिया क्या होता है। वह मिस वर्ल्ड कैसे बनी मुझे भी जानना है। मुझे भी बनना है, मैंने एक डायरी ली और और मिस वर्ल्ड बनने की क्वालिटी उसमे लिखना शुरू कर दिया, और धीरे-धीरे वह क्वालिटी अपने आप में शामिल करना शुरू कर दिया।

रेखा कहती हैं, मुझे स्टेज पर जाना बहुत ही पसंद है। खुद को कैमरा के सामने लाना ही सबसे बड़ा स्ट्रगल था। मैं एक रियलिटी शो में पीसीआर हेड की पोजीशन पर काम कर रही थी। इसी दौरान मेरा मिस इंडिया कॉम्पिटिशन के लिए सलेक्शन हो गया।

मुझे पेजेंट में रहकर यह रिलाइज हुआ है कि ऑडियंस को लेकर मेरे अंदर बहुत प्यार है, अगर मैं बिहाइंड द कैमरा भी होती हूं तो ऑडियंस के प्यार के लिए ही काम कर रही होती हूं। मैं इम्तियाज अली और संजय लीला भंसाली की फैन बहुत बड़ी फैन हूं उनके पोस्टर रूम में लगे हुए हैं। अपॉर्च्युनिटी मिली तो उनकी फिल्मों में काम करना चाहूंगी।

मिस इंडिया प्रतियोगिता की सेकेंड रनर अप आयुषी ढोलकिया ।

मिस इंडिया प्रतियोगिता की सेकेंड रनर अप आयुषी ढोलकिया ।

मिस इंडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सबसे खूबसूरत लड़की नहीं बल्कि चेंज मेकर लीडर ढूंढते है- सेकेंड रनर अप आयुषी ढोलकिया

निकिता की तरह मेरी भी जर्नी यंग एज में शुरू हो गई थी। मां चाहती थी कि मेरे फोटो बिल बोर्ड पर आए। उन्होंने ही मुझे ब्यूटी प्रेजेंट के प्लेटफार्म पर आने के लिए इनकरेज किया है। ब्यूटी पैशन मेरी लाइफ का हिस्सा बन चुका है। मुझे कैमरा से बहुत ज्यादा प्यार है। मैंने गुजराती फिल्म में भी काम किया है।

आयुषी कहती हैं, कॉम्पिटिशन अपनी जगह है। सभी अपनी जीत के लिए आए थे लेकिन सबसे पहले हम इंसान है उसके बाद कंटेस्टेंट्स है। ब्यूटी पेजेंट इतना फास्ट रहा की 20 दिन कैसे निकल गए पता ही नहीं चला। फाइनल के एक-दो दिन पहले से लगने लगा था कि अब यह रूटीन खत्म हो जाएगा। मिस इंडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सबसे खूबसूरत लड़की नहीं बल्कि चेंज मेकर लीडर ढूंढते है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!