न नौकरी, न पैसा… पर मां का भरोसा! शुरू किया ये बिजनेस और आज महीने में 8 लाख की कमाई

Agency:Local18
Last Updated:
Tennis Bat Business: ख्वाजा ने अपनी मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार किया है. अपनी मां के साथ मिलकर उन्होंने टेनिस बॉल क्रिकेट बैट का बिजनेस शुरू किया और उसी बैट बनाने के बिजनेस को अपना ब्रांड बना लिया है.
टेनिस बॉल क्रिकेट बैट बिजनेस की सफलता कहानी
हाइलाइट्स
- ख्वाजा तांबोली ने टेनिस बॉल क्रिकेट बैट का बिजनेस शुरू किया.
- ख्वाजा की मां ने बिजनेस के लिए पैसे दिए और उन पर भरोसा किया.
- ख्वाजा तांबोली महीने में 7-8 लाख रुपये कमा रहे हैं.
इरफान पटेल/सोलापुर: ईमानदारी से मेहनत करने पर सफलता जरूर मिलती है. इस बात को उत्तर सोलापुर तालुका के वडाला गांव के ख्वाजा तांबोली ने सच कर दिखाया है. ख्वाजा ने अपनी मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार किया है. अपनी मां के साथ मिलकर उन्होंने टेनिस बॉल क्रिकेट बैट का बिजनेस शुरू किया और उसी बैट बनाने के बिजनेस को अपना ब्रांड बना लिया है.
25 साल की उम्र से बैट बनाने के बिजनेस की शुरुआत
उत्तर सोलापुर तालुका के वडाला गांव के ख्वाजा तांबोली ने 25 साल की उम्र से बैट बनाने के बिजनेस की शुरुआत की. ख्वाजा तांबोली की शिक्षा बी.एससी. केमिस्ट्री तक हुई है. इस बिजनेस में आने से पहले ख्वाजा एमआईडीसी में एक केमिकल कंपनी में काम करते थे. केमिकल से एलर्जी होने के कारण उन्हें वह काम छोड़ना पड़ा.
लोकल 18 से बात करते हुए ख्वाजा ने बताया कि बता दें कि इस क्षेत्र में आने का कोई विचार नहीं था. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मुझे सिर्फ काम चाहिए था. कहीं से शुरुआत करनी थी, इसलिए मैंने ग्राम पंचायत में दुकान लेने का सोचा. ग्राम पंचायत ने भी सहयोग करके मुझे दुकान दी. मैंने अचानक से स्पोर्ट्स की दुकान खोलने का फैसला किया. मां ने परिवार का खर्च चलाकर कुछ पैसे जमा किए थे. मां को मुझ पर विश्वास था. मां ने सारे जमा किए हुए पैसे मुझे बिजनेस के लिए दिए. इस दुकान से मैंने ट्रैक पैंट, टी-शर्ट और विभिन्न कंपनियों के बैट्स बेचना शुरू किया.
खेती को समझा मिशन, हार को बनाया हथियार! इस किसान की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं…
ख्वाजा ने भी कड़ी मेहनत के बल पर बैट बनाने का कारखाना शुरू किया. केटी बैट्स नाम से उन्होंने बैट का उत्पादन शुरू किया. इसके लिए उन्होंने कई रातें जागकर विभिन्न टेनिस बॉल क्रिकेट में प्रसिद्ध बैट कैसे बनते हैं, इसका अध्ययन किया.
सात से आठ लाख रुपये की कमाई
सभी स्तर के क्रिकेट प्रेमियों को उचित कीमत पर गुणवत्तापूर्ण बैट (Quality bat) उपलब्ध कराने के कारण ख्वाजा के बैट ने कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, झारखंड, गुजरात के खिलाड़ियों के दिल में जगह बनाई है. सोलापुर सहित महाराष्ट्र से भी केटी बैट की अच्छी मांग है. टेनिस बॉल क्रिकेट की दुनिया के कई नामी ब्रांडों को पीछे छोड़ते हुए वडाला के ख्वाजा तांबोली द्वारा बनाई गई बैट ने अपनी पहचान बनाई है. इस बैट बिक्री के बिजनेस से युवा उद्यमी ख्वाजा तांबोली महीने में सात से आठ लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.
February 14, 2025, 23:03 IST
Source link