देश/विदेश

India-Pakistan Relation: उधर शी जिनपिंग ने लद्दाख से चीनी सैनिक वापस खींचे, इधर शाहबाज शरीफ की बदली चाल, करतारपुर में वीजा फी फ्री एंट्री का रास्ता साफ – India Diplomatic Win Pakistan Waive Fee for Gurdwara Darbar Sahib Kartarpur Sikh Pilgrims

नई दिल्‍ली/चंडीगढ़. भारत की डिप्‍लोमेसी ने आखिरकार अपना असर दिखा दिया. पाकिस्‍तान को नई दिल्‍ली कर बात माननी पड़ी. पड़ोसी देश के पंजाब प्रांत में सिखों का पवित्र तीर्थस्‍थल गुरुद्वारा करतारपुर साहिब स्थित है. हर साल लाखों की तादाद में सिख श्रद्धालु करतारपुर साहिब जाते हैं, जिनसे 20 डॉलर (तकरीबन 1700 रुपया) का वीजा शुल्‍क वसूला जाता है. भारत इस शुल्‍क को माफ करने की मांग करता रहा है. अब पाकिस्‍तान ने वीजा फी को माफ करने का ऐलान किया है. बता दें कि पिछले दिनों चीन ने पूर्वी लद्दाख में LAC पर देपसांग, डेमचोक समेत कई प्‍वाइंट्स से सेना हटा लिया. साथ ही बॉर्डर पर इंडियन आर्मी ने पेट्रोलिंग भी शुरू कर दी है. और अब पाकिस्‍तान की शाहबाज शरीफ सरकार ने करतारपुर साहिब जाने वाले भारतीय सिख श्रद्धालुओं का वीजा शुल्‍क माफ करने का ऐलान कर दिया. इस तरह भारतीय डिप्‍लोमेसी की एक साथ दो मोर्चों पर जीत हुई है.

करतारपुर साह‍िब जाने वाले लाखों सिख श्रद्धालुओं के लिए सीमा पार से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. पाकिस्‍तान से बाहर के सिख तीर्थयात्रियों को अब पवित्र करतारपुर साहिब जाने के लिए वीजा शुल्‍क के नाम पर पैसे नहीं देने होंगे. शाहबाज शरीफ की सरकार ने इसपर बड़ा फैसला लेते हुए वीज फी को माफ करने का ऐलान किया है. भारत की ओर से लंबे समय से वीजा शुल्‍क को माफ करने को लेकर दबाव डाला जा रहा था. अब इस्‍लामाबाद ने इसपर सकारात्‍मक रुख अपनाते हुए सिख तीर्थयात्रियों को वीजा शुल्‍क से राहत देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही वीजा ऑन अराइवल शुरू करने का भी ऐलान किया गया है. इससे एक तरफ जहां सिख श्रद्धालुओं को राहत मिली है तो दूसरी तरफ पाकिस्‍तान टूरिज्‍म को भी इससे फायदा होगा.

FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 15:25 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!