Two boxers from Sehore selected for Youth National Boxing Championship | सीहोर के दो बॉक्सर यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चयनित: अंशुल और दक्ष 21 अप्रैल से नोएडा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे – Sehore News

अंशुल मंडलोई और दक्ष प्रजापति।
सीहोर के शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान के दो खिलाड़ी अंशुल मंडलोई और दक्ष प्रजापति ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है। दोनों खिलाड़ियों का चयन सातवीं यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो 21 से 27 अप्रैल तक नोएडा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की जा
.
राज्य स्तरीय मुकाबले में दमदार प्रदर्शन
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अंशुल मंडलोई ने +70 किलोग्राम वर्ग में और दक्ष प्रजापति ने +80 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं
इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपा कीर और संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है। खेल प्रभारी अताउल्ला खान, जिला क्रीड़ा अधिकारी बृजेश शर्मा, बॉक्सिंग कोच अंकित गुप्ता और खेल शिक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान सहित संस्था के समस्त स्टाफ ने भी दोनों युवाओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Source link