Laborer dies after being crushed under tractor-trolley | ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से मजदूर की मौत: अंधेरे में चोरी-छुपे मुरम भरने ले जाए जा रहे थे लेबर – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के वरखेड़ा के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार एक मजदूर की मौत ट्रैक्टर के नीचे दबने से हो गई। तेंदुआ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
.
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार कुछ मजदूरों को अवैध रूप से मुरम भरने के लिए रात के अंधेरे में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बरखेड़ा के पास हादसा हो गया। इस घटना में गोहरी गांव का रहने वाले 45 वर्षीय उपाई कुशवाह की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई थी।
बाद में जेसीबी की मदद से उपाई कुशवाह के शव को निकाला गया था। बता दें ट्रैक्टर-ट्रॉली पर और भी मजदूर सवार थे। जो रात में भी घटना के बाद मौके से निकल गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरान्त मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
Source link