Vegetables being sold amidst garbage and mud | कचरे और कीचड़ के बीच बिक रही सब्जियां: नगर निगम कमिश्नर बोले- व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी कृषि उपज मंडी की है – Singrauli News

गंदगी में सब्जियों को बेचने के लिए मजबूर किसान।
सिंगरौली जिले में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित सब्जी मंडी में गंदा पानी भरा है। जिससे मंडी में सब्जी बेचने आने वाले किसानों को दिक्कतें होती हैं। थोक व्यापारी इन सब्जियों को खरीदकर स्थानीय दुकानदारों और लोगों को बेचते हैं। आरोप है कि यहां पर सब
.
प्रशासन ने सब्जी बेचने के लिए यही जगह दी
स्थानीय दुकानदार राम सिया साहू ने बताया कि वे खुद नहीं चाहते कि ग्राहकों को इस तरह की परिस्थितियों में सब्जियां बेचें। लेकिन प्रशासन ने उन्हें यही जगह दी है। एक अन्य दुकानदार प्रमिला देवी के अनुसार, नगर निगम के अधिकारियों से कई बार साफ-सफाई की मांग की गई है।
सब्जी मंडी में गंदे पानी के किनारे खड़े होकर ग्राहक सब्जी खरीदते हुए।
इस मामले में नगर निगम कमिश्नर डीके शर्मा ने कहा- सब्जी मंडी कृषि उपज मंडी के तहत आती है, इस वजह से यह उनकी जिम्मेदारी है। हालांकि उन्होंने मंडी सचिव से बात कर व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया है। इस तरह की गंदे वाले स्थान पर बिकने वाली सब्जियां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं। स्थानीय प्रशासन को तत्काल इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
Source link