मध्यप्रदेश
The body of a newborn was found lying outside the trauma center | ट्रामा सेंटर के बाहर पड़ा मिला नवजात का शव: जिला अस्पताल स्टाफ ने डेड बॉडी पोस्टमॉर्टम रूम में रखा, एसडीएम भी जांच में पहुंचे – rajgarh (MP) News

राजगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर सड़क पर एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे अस्पताल स्टाप ने नवजात बच्ची के शव को सड़क से उठाकर पोस्टमॉर्टम रूम में रखवा दिया है।
.
मृत नवजात का शव मिला
अस्पताल की CMHO डॉ किरण वाडिया का कहना है कि मुझे सूचना मिली है कि राजगढ़ अस्पताल परिसर में एक नवजात का शव पड़ा मिला है। 7 माह का नवजात है। उसको वहां से उठाकर मॉर्चुरी में रख दिया है। देख रहे हैं कि ये हमारे अस्पताल की डिलीवरी है या फिर और कही की है। वैसे यह हमारे हॉस्पिटल की डिलीवरी नहीं है। किसी ने बाहर से लाकर इसे यहां फेंका है।
जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर के बाहर सड़क पर मृत पड़ी मिली नवजात बच्ची।
Source link