Tatya Tope University exams from June 2 | तात्या टोपे यूनिवर्सिटी के एग्जाम 2 जून से: 23 जून तक चलेंगे पहले सेमेस्टर के एग्जाम; विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं जानकारी – Guna News

क्रान्तिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय गुना का फाइल फोटो।
जिले में पिछले वर्ष स्थापित तात्या टोपे यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं जून में शुरू होंगी। यह दो पारियों में आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है।
.
स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं टाइम टेबल
स्थानीय नव स्थापित क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय की प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 2 जून से दो पारियों में आयोजित की जा रही हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा टाइम टेबल विश्वविद्यालय की www.kttv.edu.in पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही संबद्ध गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी के समस्त महाविद्यालयों को भी समय सारणी से अवगत करा दिया गया है।
2 से 23 जून तक चलेंगी परीक्षाएं
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ ललित कुमार नामदेव ने बताया कि सत्र 2024-25 के स्नातक प्रथम वर्ष की बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए और बाकी सभी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं इस दौरान होंगी। यह परीक्षाएं 2 जून 2025 से शुरू होकर 23 जून तक चलेंगी। विद्यार्थी इस संबंध में जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी परिक्षेत्र के किसी भी महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं या यूनिवर्सिटी की बेवसाइट www.kttv.edu.in से समय सारणी डाउनलोड कर सकते है। यह समय सारणी परिवर्तनीय है। इसलिये विद्यार्थियों को पुनः अवगत कराया जाता है कि किसी भी प्रकार के संशोधन या परिवर्तन के लिए बेवसाइट से जानकारी प्राप्त करते रहें।
Source link