Shopkeepers gave cold juice to the common people | दुकानदारों ने आम लोगों को पिलाया ठंडा जूस: गर्मी से राहगीरों को मिली राहत, भारत माता चौराहा पर सेवा कार्य किया गया – Neemuch News

जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है साथ ही नौतपा का आज आखिरी दिन है। हालांकि बीते कुछ दिनों से तापमान में मामूली गिरावट देखी जा रहे हैं। फिर भी दोपहर के वक्त लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को राहत मिले इस उद्देश्य से शहर के टै
.
जिसके तहत भारत माता चौराहा दुकानदारों ने एकादशी व बढ़ती गर्मी के मौसम को देखते हुए ठंडा जूस का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस सेवा का की शुरुआत सभी दुकानदारों ने श्री खाटू श्याम बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। जिसके बाद स्टॉल लगाकर शहर की जनता को ठंडा रसना का वितरण किया गया।
इस दौरान ऑटो टेम्पो में बैठे लोगों, बाइक सवार, पैदल यात्री सभी को रस पिलाया गया। इस दौरान अलग-अलग सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग भी इस सेवा कर के दौरान मौजूद रहे।


Source link